ट्रिपल मर्डर से सनसनी; दुकान के अंदर पिता और दो बेटों की धारदार हथियार से की गई हत्या
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार सुबह ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। जिले के थाना जफराबाद के नेवादा अंडरपास के बगल में अपनी ही बेल्डिंग की दुकान में सोए तीन लोगों की हत्या कर दी गई। तीनों लोगों की किसी भारी वजनदार व धारदार हथियार से हत्या की गई है। पिता और दो बेटों की धारदार हथियार से हत्या के बाद आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।
दुकान में पाए गए तीनों के शव…
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लालजी भैया बेल्डिंग वर्क्स एंड इंजीनियरिंग के नाम से दुकान थी। जहां तीनों के शव पाए गए हैं। दुकान के बाहर जगह-जगह खून के निशान भी देखे गए।
दुकान के बाहर पड़ा था खून ही खून…
मृतक के रिश्तेदार ने बताया, ‘जिनकी हत्या हुई है। वह सभी हमारे रिश्तेदार थे। इनका नाम लालजी, गुड्डू और राजवीर है। लालजी बहन के ससुर थे। गुड्डू हमारे जीजा थे और राजवीर देवर थे। बहन घर से रात में जीजा को फोन लगा रही थी। लेकिन फोन उठा नहीं तो सुबह 5 बजे हम दुकान पर आए तो देखे बाहर खून ही खून था। अंदर सब मरे पड़े थे। मैने पुलिस को फोन लगाया। इसके बाद यहां पुलिस की टीम पहुंची।’
दुकान को लेकर था किसी से विवाद…
किसी से दुश्मनी के बारे में जब पूछा गया तो रिश्तेदार ने बताया कि पुरानी दुकान को लेकर काफी दिनों से एक लोगों से विवाद चल रहा था। हो सकता है इसी विवाद को लेकर तीनों की हत्या की गई हो।
सबूत किए गए इकट्ठा…
वारदात की सूचना पाकर पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम पहुंची। घटना का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद सबूतों को इकट्ठा किया गया। तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
सीसीटीवी के DBR भी ले गए हमलावर…
मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने बताया कि बेल्डिंग वर्क्स की दुकान तीन शव पाए गए। इनकी हत्या वजनदार और धारदार हथियार से की गई है। मौके पर चार मोबाइल पाए गए हैं। हथियार भी मिला है। सीसीटीवी के डीबीआर को चाभी से खोलकर ले जाया गया है। ऐसा लगता है कि किसी परिचित के द्वारा ये घटना की गई है। पूरी वारदात पर पुलिस की नजर है। पुलिस की टीम का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।