ट्रिपल मर्डर से सनसनी; दुकान के अंदर पिता और दो बेटों की धारदार हथियार से की गई हत्या

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार सुबह ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। जिले के थाना जफराबाद के नेवादा अंडरपास के बगल में अपनी ही बेल्डिंग की दुकान में सोए तीन लोगों की हत्या कर दी गई। तीनों लोगों की किसी भारी वजनदार व धारदार हथियार से हत्या की गई है। पिता और दो बेटों की धारदार हथियार से हत्या के बाद आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है।

दुकान में पाए गए तीनों के शव…

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लालजी भैया बेल्डिंग वर्क्स एंड इंजीनियरिंग के नाम से दुकान थी। जहां तीनों के शव पाए गए हैं। दुकान के बाहर जगह-जगह खून के निशान भी देखे गए।

दुकान के बाहर पड़ा था खून ही खून… 

मृतक के रिश्तेदार ने बताया, ‘जिनकी हत्या हुई है। वह सभी हमारे रिश्तेदार थे। इनका नाम लालजी, गुड्डू और राजवीर है। लालजी बहन के ससुर थे। गुड्डू हमारे जीजा थे और राजवीर देवर थे। बहन घर से रात में जीजा को फोन लगा रही थी। लेकिन फोन उठा नहीं तो सुबह 5 बजे हम दुकान पर आए तो देखे बाहर खून ही खून था। अंदर सब मरे पड़े थे। मैने पुलिस को फोन लगाया। इसके बाद यहां पुलिस की टीम पहुंची।’

दुकान को लेकर था किसी से विवाद…

किसी से दुश्मनी के बारे में जब पूछा गया तो रिश्तेदार ने बताया कि पुरानी दुकान को लेकर काफी दिनों से एक लोगों से विवाद चल रहा था। हो सकता है इसी विवाद को लेकर तीनों की हत्या की गई हो।

सबूत किए गए इकट्ठा…

वारदात की सूचना पाकर पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी  और फोरेंसिक टीम पहुंची। घटना का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद सबूतों को इकट्ठा किया गया। तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया  है।

सीसीटीवी के DBR भी ले गए हमलावर…

मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने बताया कि बेल्डिंग वर्क्स की दुकान तीन शव पाए गए। इनकी हत्या वजनदार और धारदार हथियार से की गई है। मौके पर चार मोबाइल पाए गए हैं। हथियार भी मिला है। सीसीटीवी के डीबीआर को चाभी से खोलकर ले जाया गया है। ऐसा लगता है कि किसी परिचित के द्वारा ये घटना की गई है। पूरी वारदात पर पुलिस की नजर है। पुलिस की टीम का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     दिनदहाड़े डी-फार्मा छात्र की हत्या; बीच सड़क पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट     |     प्रतापगढ़ में हुए सड़क हादसों में युवती समेत पांच की मौत, पांच लोग हुए घायल     |     संजय राउत के ऑपरेशन सिंदूर वाले बयान पर आगबबूला हुए चंद्रशेखर बावनकुले, कहा- बोलते हैं पाकिस्तान की भाषा     |     आदिवासी महिला के साथ निर्भया जैसा कांड; पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर तक सिहर गए, बोले-नहीं देखी ऐसी क्रूरता     |     प्रतापगढ़ में दुकान पर सो रहे युवक पर हमला; ग्राम प्रधान पर चुनावी रंजिश में हमला कराने का आरोप     |     लेडी कांस्‍टेबल ऋतु ने फंदे से लटककर दी जान     |     जयपुर में बड़ा हादसा; सेप्टिक टैंक से सोना निकालने उतरे 4 मजदूरों की हुई मौत     |     भीषण सड़क हादसा; कार और ट्रेलर की आमने सामने हुई टक्कर, खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत     |     आर्केस्ट्रा देखने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, खड़ंजे पर खून से लथपथ पड़ा मिला शव     |     जौनपुर ट्रिपल मर्डर: थाना प्रभारी सहित 3 निलंबित, दो हत्यारोपी गिरफ्तार, पैरोल पर जेल से बाहर आए मृतक के भाई ने किया तीनों का अंतिम संस्कार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000