पिता ने बेटी की शादी का ऐसा छपवाया कार्ड, एक तस्वीर से हो गया वायरल
अमरोहा। हाल ही में उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। कार्ड में भगवान गणेश और श्रीकृष्ण की तस्वीर छपी थी।अब यूपी के अमरोहा से शादी का एक अनोखा कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नीले रंग के कार्ड में ऐसी तस्वीर छपवाई गई है,जिससे यह कार्ड वायरल हुआ है।आखिर किसकी है यह तस्वीर और कार्ड में क्या खास है।
अमरोहा के जिले के हसनपुर के रहने वाले महेंद्र कुमार उर्फ कैलाश नेता बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष हैं। महेंद्र कुमार की बेटी अर्चना गौतम की शादी 25 नवंबर को है।अर्चना की शादी मुरादाबाद निवासी गौरव कुमार के साथ हो रही है। इस शादी के कार्ड में भगवान गौतम बुद्ध की तस्वीर ऊपर लगाई गई है।इसके ठीक नीचे भीमराव अंबेडकर की फोटो है। नीले रंग के इस कार्ड में ऊपर लिखा है जय भीम,जय भारत। कार्ड के अंदर बौद्ध धर्म का मंत्र लिखा है बुद्धं शरणं गच्छामि। फिर आगे लिखा है नमो बुद्धाय, जय भीम,अप्प दीपो भव: नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मासम्बुद्धस्स। इसका मतलब होता है अपना दीपक स्वयं बनो या अपना मार्ग स्वयं प्रकाशित करो। यह अनोखा कार्ड इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि बीते दिनों अमेठी में शब्बीर उर्फ टाइगर की बेटी की शादी का कार्ड भी इसी तरह वायरल हुआ था।शब्बीर ने अपनी बेटी साइमा बानो की शादी का कार्ड हिंदू परंपरा के मुताबिक बनवाया था,जिसने भी उस कार्ड को देखा तारीफ करते नहीं थका।शादी के इस कार्ड को शब्बीर ने हिंदू दोस्तों के लिए बनवाया था। 8 नवंबर को साइमा का निकाह हुआ।साइमा के निकाह में 500 से भी ज्यादा हिंदू परिवार पहुंचा था।