हरियाणा के रोहतक शहर के पुरानी शुगर मिल इलाके में फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 30 वर्षीय रवि सुनारिया कला गाँव का रहने वाला था। घटना सोमवार दोपहर करीब तीन बजे की है। हमलावरों ने रवि को 6 गोलियां मारी। उसके सिर पर कई बार ईट से भी वार किया गया। पुलिस जांच में पता चला है की फाइनेंसर जान बचाने के लिए करीब 150 मीटर तक भागा, लेकिन हमलावरों से बच नही सका । शुरुवाती जांच में रंजिश और पैसों के लेन-देन का मामला सामने आया है।
150 मीटर तक फैले मिले खून के धब्बे
घटनास्थल पर दूर-दूर तक खून के धब्बे मिले है। एफएसएल विशेषज्ञ डॉ. सरोज और पुलिस ने जब घटनास्थल का निरक्षण किया तो 150 मीटर दूर तक खून के धब्बे मिले । इससे अंदाजा लगाया जा सकता है। कि हमलावरों ने जब रवि को गोली मारी तो वह जान बचाने के लिए भागने लगा। हमलावर उसके पीछे भागते हुए लगातार फायरिंग करते रहे। जिस जगह शव मिला है , वहां से 6 गोलियों के खोल बरामद हुए हैं। खून से सनी एक ईट भी मिली है।