25000 का इनामी पूर्व सभासद का भाई गिरफ्तार, खुद को बताया था मीडियाकर्मी
बिलारी। पांच मामलों में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी पूर्व सभासद के भाई राजीव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बिलारी नगर के मोहल्ला चंद्र वाटिका कॉलोनी निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, नगर पालिका का पूर्व सभासद चैतेन्द्र सिंह उर्फ चेतन चौधरी खुद को मीडियाकर्मी बताया था। गैंग का सरगना पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक था। यह नकली पैड बनाकर उगाई किया करता था और धमकाता था। इस मामले में चेतेंद्र के अलावा उसके भाई राजीव, मीरापुर माफी निवासी विजयवीर व भूरा जाटव भी नामजद था। सभी आरोपी जेल जा चुके थे।
चैतेन्द्र चौधरी का भाई राजीव कुमार निवासी रहमतनगर सात जनवरी से मुकदमे में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन सितंबर को पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था। कई टीमें लगातार उसकी तलाश में थीं। अब पुलिस ने आरोपी राजीव को गिरफ्तार किया है। इसपर धोखाधड़ी के दो, छेड़खानी सहित एक अन्य मामला दर्ज है।