तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकराई महिला समेत चार लोग हुए घायल, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले में तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई, महिला समेत चार लोगों की हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में 3 लोगों ने उन्हें लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे मलगा का पुरवा गांव का है। जहां पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई, जिसके चलते चार की हालत गंभीर हो गई। लालगंज के रहने वाले अभिषेक ने बताया कि दोनों की रफ्तार तेज थी और कंट्रोलिंग सिस्टम के बाहर होने की वजह आपस में दोनों मोटरसाइकिल टकरा गई, जिसके चलते यह हादसा हो गया। तेज रफ्तार की वजह से हमेशा हादसे होते हैं। लोग लापरवाही से वाहन चलाते हैं।
घायलो को जिला अस्पताल के लिए किया गया रेफर…
लालगंज कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंच गए थे। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके पर किसी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध के साथ में शांति व्यवस्था बनवा दी गई, घायलों को भर्ती करवा दिया गया।