मुठभेड़ में गोली लगने से चार शातिर लुटेरे घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक सिपाही को भी लगी गोली
उत्तर प्रदेश के एटा में बीती रात पुलिस मुठभेड़ में चार अंतरजनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए। पुलिस की गोली लगने से चारों घायल हैं। इस दौरान एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस एवं इंटेलिजेंस विंग की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। मुठभेड़ मारहरा थाना क्षेत्र में रतनपुर पुल के पास बने प्रतीक्षालय के पास हुई। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिन पूर्व एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट हुई थी। इस मामले में को लेकर पुलिस पहले से ही सक्रिय थी। सूचना मिलने पर शुक्रवार की रात करीब 11 बजे थाना मारहरा पुलिस तथा इंटेलिजेंस विंग टीम रतनपुर नहर पुल के पास रामनगर समोखर को जाने वाले रास्ते के पास पहुंची। वहां प्रतीक्षालय के कमरे में पांच बदमाश लूट और डकैती की योजना बनाते मिले।
बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में पप्पी यादव निवासी हुसैनपुर थाना सिकंदराराऊ पुराना पता जय गंज 35 नंबर सरकारी स्कूल थाना सासनी गेट अलीगढ़, बबलू निवासी धनीपुर बाबा कॉलोनी थाना गांधीपार्क अलीगढ़, शफीक निवासी नवाब मोहल्ला चामुंडा गेट के सामने कासगंज और सुधीर निवासी मुबारिकपुर सिगतरा जनपद कासगंज गोली लगने से घायल हो गए। इसके अलवा एक बदमाश रवेंद्र निवासी आशानगर थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में थाना मारहरा पर तैनात आरक्षी हरिओम गोली लगने से घायल हुआ है। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बदमाशों से 11300 रुपये, 3 बाइक चार तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं।