अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई भाजपा, CM योगी की मौजूदगी में हुई आज भाजपा कार्य समिति की अहम बैठक
लखनऊ। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जारी है और इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल की मौजूदगी में सभी जिलों के प्रभारी और जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया था। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बैठक में मौजूद रहे। सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्षों को भी बैठक में बुलाया गया था। मिशन- 2024 को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें इस बार प्रदेश की सभी लोकसभा 80 सीटों को जीत लेने का लक्ष्य रखा गया। रायबरेली और मैनपुरी सीट पर सबसे अधिक जोर देने की सहमति बनी।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। आज लखनऊ में बीजेपी की आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहे और आगे की रणनीति पर चर्चा किये। लोकसभा चुनाव 2024 में अभी दो साल का समय है और भारतीय जनता पार्टी अभी से ही चुनावी मोड में आ चुकी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानि शुक्रवार को बीजेपी की आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बड़ी बैठक बुलाई गई थी। माना जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम और अभियानों को लेकर चर्चा होगी और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में लाने के लिए एक रणनीति पर कार्य करने की सहमति बनी। सूत्रों की मानें तो भाजपा की आज की इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद रहे। यह बैठक बीजेपी राज्य मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू हुई। आने वाले समय में भाजपा किस रणनीति से राज्य में आगे बढ़ेगी, इस पर बैठक में विशेष फोकस रहा।