जिम ट्रेनर ने रॉ एजेंट बनकर युवती को फंसाया, फिर आगरा के होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म
आगरा स्थित सिकंदरा के शास्त्रीपुरम निवासी जिम ट्रेनर साहिल शर्मा ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की युवती से डेटिंग एप पर मित्रता के बाद शारीरिक शोषण किया। कनाडा में रहने वाली अप्रवासी भारतीय युवती इस वर्ष मार्च में ताजमहल देखने आयी थी। स्थानीय लोगों और यहां के बारे में जानकारी के लिए उसने टिंडर एप पर अकाउंट बनाया। एप पर युवती की मुलाकात सिकंदरा हाईवे स्थित राइनोस जिम के ट्रेनर साहिल शर्मा से हुई।
कोल्ड ड्रिंक और पिज्जा खिलाकर किया बेहोश…
युवती के अनुसार दोनों के बीच बातचीत होने लगी। साहिल ने 20 मार्च को उसे ताजनगरी के होटल साहिब्स रॉयल विले में मुलाकात के लिए बुलाया। दोनों ने यहीं पर कमरा लिया। रात में उसे नशीला पदार्थ मिली कोल्ड ड्रिंक और पिज्जा खिलाकर बेहोश कर दिया।
अपने बाद दोस्त के सामने मुझे परोसा…
आरोप है कि यहां पर साहिल ने उससे दुष्कर्म किया। अपने एक मित्र और खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाले आरिफ अली के सामने भी परोसा। दोनों ने उससे शारीरिक संबंध बनाए। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़िता ने अधिकारियों के यहां शिकायत की थी। पीड़िता ने सिकंदरा थाने में साहिल शर्मा, आरिफ अली और अज्ञात के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।