बीजेपी नेता के भाई की शादी में हर्ष फायरिंग, गोली लगने से रशियन डांसर की सुरक्षा में लगे बाउंसर की मौत
हर्ष फायरिंग को लेकर पुलिस प्रशासन की सख्ती के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। सहालगें शुरू हो चुकी हैं अगर हर्ष फायरिंग पर सख्ती से रोक नहीं लगायी गयी तो कई लोगों की जान जा सकती है। शुक्रवार को देर रात कानपुर के रेल बाज़ार थाना क्षेत्र में स्थित रॉयल गार्डेन मैरेज हाल में हुआ हादसा इसका उदाहरण है। जहां पर भाजपा नेता के भाई की शादी में बुलाई गई रशियन डांसर की सुरक्षा में लगे बाउंसर सादिक की गोली लगने से हुई मौत। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रामजी गुप्ता के भाई की शादी में फायरिंग करते समय बाउंसर के सिर में गोली लग गयी जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस मैरेज हाल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी है। एक बार मिस्टर यूपी और सात बार मिस्टर कानपुर रहे मोहम्मद सादिक की हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। शादी में मौजूद लोगों ने बताया कि रात करीब 12 बजे डीजे पर डांस के दौरान हर्ष फायरिंग भी हो रही थी। इसी बीच गोली सीधे सादिक के सिर पर जाकर लगी जिससे वह मौके पर गिर पड़े।
पुलिस ने उसे एलएलआर अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो गई है। मीरपुर कैंट निवासी मोहम्मद सादिक जिम संचालक के साथ बाउंसर भी थे। सादिक के परिवार में पत्नी आश्मा के अलावा दो बेटियां आरफा और आयरा हैं। वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर रेलबाजार प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को 12:20 बजे घटना की सूचना दी गई है। गोली किसने चलाई, यह गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज के जरिये पता किया जा रहा है। परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस की लापरवाही ने एक हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया। रायल गार्डन में जिस समय हर्ष फायरिंग हुई लोग डीजे पर डांस कर रहे थे जबकि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। पुलिस की लापरवाही के चलते डीजे बजता रहा। अगर रात 10 बजे ही डीजे बंद करवा दिया तो शायद यह हादसा न होता। मो.सादिक परिवार का मजबूत सहारा और कमाने वाला था जिम चलाने के साथ ही वह शादी समारोह में अतिरिक्त आय के लिये बाउंसर का भी काम करता था।