हाईस्पीड बालू लदी ओवरलोड ट्रक मकान में घुसा, पिता-पुत्री समेत तीन की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने ही जताई जा रही है, आशंका
प्रतापगढ़- रायबरेली-जौनपुर वाया वाराणसी राजमार्ग पर सराय बहेलिया में शुक्रवार की देर रात बेकाबू ट्रक मकान में घुस गया, जिससे पिता, पुत्री समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ट्रक के नीचे कुछ अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका जताई जा रही है। नगर कोतवाली के सराय बहेलिया निवासी जब्बार (60) के परिवार की फातिमा बेगम का 40 दिन पहले इंतकाल हो गया था। शनिवार को उनका चालीसवां था, जिसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार आए थे। ईशा की नमाज के बाद तकरीर होना थी, जिसमें लोग जुट रहे थे।
इसी बीच रायबरेली से बादशाहपुर की ओर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर जब्बार के मकान में घुस गया। उस समय जब्बार अपनी बेटी शाहीन बानो (27) और भाभी साफिया बानो (62) के साथ बरामदे में बैठा था। ट्रक के नीचे दबने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला और एंबुलेंस व दूसरे वाहनों से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। डॉक्टरों ने जब्बार और साफिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं शाहीन की हालत गंभीर देख प्रयागराज रेफर कर दिया। लेकिन वहां ले जाने से पहले उसकी भी मौत हो गई।
सराय बहेलिया भागकर पहुंचे अफसर…
नगर कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि परिवार के लोग ट्रक के नीचे और मकान के मलबे में कुछ अन्य लोगों के भी दबे होने की आशंका जता रहे हैं। ट्रक और मलबा हटवाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। नगर कोतवाली के सराय बहेलिया गांव में बेकाबू ट्रक मकान के भीतर घुसने से 3 लोगों के मौत की खबर मिलते ही पुलिस अफसर भाग कर मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भेजने के साथी मकान के भीतर घुसे ट्रक को बाहर निकालने के लिए प्रयासरत रहे। सराय बहेलिया में बेकाबू ट्रक जब्बार के मकान में घुसने से हुई 3 लोगों की मौत से कोहराम मचा रहा। परिवार के लोगों की चित्कार से हर कोई बेल जा रहा था। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्रा, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता समेत कोतवाली पुलिस घटना से पीड़ित परिवार की मदद करने में जुटे रहे। इस दौरान परिवार के लोगों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा। घटना के बाद भागे चालक की पुलिसकर्मी तलाश करते रहे।