थाने के सामने बीच सड़क पर युवको की गुंडई, जमकर हुई मारपीट, एक-दूसरे पर बरसाए डंडे
उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर में थाने के सामने बीच सड़क पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिससे सड़क पर जाम लग गया। जाम में फंसी लाल नीली बत्ती की गाड़ी सायरन भी बजाती रही, लेकिन उपद्रवी भी बीच सड़क पर एक-दूसरे पर डंडे बरसाते रहे। राहगीरों ने बीच बचाव कराया। इसके बाद उपद्रवी वहां से भाग गए। करीब 15 मिनट तक सड़क पर मारपीट होती रही और शोर-शराबा भी होता रहा लेकिन थाने से कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा। घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना सोमवार देर शाम की बताई गई है। फरीदपुर थाने के सामने बीच सड़क पर कुछ युवक आपस में भिड़ गए।
देखते देखते उनमें मारपीट होने लगी। युवकों ने एक-दूसरे पर डंडे बरसाए। बीच सड़क पर करीब 15 मिनट तक हंगामा होता रहा। मारपीट होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। थाने के सामने जाम लग गया। जाम में कई वाहन फंस गए। एक अधिकारी की गाड़ी भी फंसी गई थी। गाड़ी चालक सायरन बजाता रहा, लेकिन युवक काफी देर तक मारपीट करते रहे। राहगीरों ने दोनों पक्षों को एक-दूसरे से बचाया। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गए। थाने के सामने काफी देर तक हंगामा होता रहा, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी निकल कर घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। वहीं घटना के चलते 15 मिनट तक जाम लगा रहा।