भीषण सड़क हादसा; अनियंत्रित डीसीएम होटल में घुसी, एक की हुईं मौत, चार लोग गंभीर रूप से घायल
बहराइच- गोंडा हाईवे पर चिलवरिया चीनी मिल के पास अनियंत्रित डीसीएम एक होटल में घुस गई। होटल में चाय पी रहे हैं। एक किसान की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है। इस दुर्घटना में डीसीएम चालक भी घायल हो गया है।
प्रभारी निरीक्षक बोले- केस दर्ज किया जा रहा…
इस संबंध में बहराइच जिले के कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पूरे हादसे की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।