प्रेम-प्रसंग में पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या
आशा और राजू को सिर पर मारी गोली…
शुक्रवार को आगरा निवासी मोनू उपाध्याय उर्फ मोनू पंडित राजू और आशा के घर पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर आशा और राजू का मोनू से विवाद हुआ। गुस्साए मोनू ने आशा और राजू को सिर पर गोली मार दी। राजूराम का भाई आशाराम डेढ़ बजे घर पहुंचा था तो आशा और राजू जमीन पर अचेत पड़े थे। यह देख घर के लोग उन्हें गंभीर हालत में नारायण अस्पताल ले गए जहां पर आशा की मौत हो गई, जबकि राजू को एसएमएस अस्पताल में भिजवाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पहले भी हुआ था झगड़ा…
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि राजू, आशा और आरोपी मोनू शिकारपुरा रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। बताया जा रहा है कि मोनू का कुछ समय पहले भी राजू और आशा से झगड़ा हुआ था। लेकिन उस समय तो मामला सुलझ गया था।