दिल्ली सनसनीखेज वारदात; बीच सड़क पर पति ने की पत्नी की हत्या; कई बार चाकू से गोदा By Mahfooz Khan Last updated Feb 17, 2025 92 दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में सोमवार सुबह बीच सड़क पर एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने महिला के पेट में चाकू के कई वार किए। बाद में वह मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। महिला को पीसीआर की मदद से जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका की शिनाख्त पूजा (28) के रूप में हुई है। पूजा की बहन और मां ने आरोप लगाया है कि उसके पति हर्ष गोयल ने ही उसकी हत्या की है। मां ने बताया कि आरोपी ने उनको कॉल कर हत्या की बात बताई। वारदात के बाद से वह मोबाइल बंद कर गायब है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्प्ष्ट हो पाएगा कि हत्या हर्ष ने ही की या किसी और ने। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9.08 बजे उनकी टीम को सूचना मिली कि जौहरीपुर नाला रोड पर किसी ने एक महिला को चाकू मार दिया है। बाद में अस्पताल में उसकी मौत की खबर मिली। गोकुलपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि कई साल पहले पूजा की हर्ष गोयल से शादी हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। हर्ष नशा और जुआ खेलने का आदी है। वह पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगता था। मना करने पर वह उसे पीटता था। करीब आठ माह से पूजा ने अपने मायके में मां मंजू गुप्ता और बहन अनिता के साथ रहना शुरू कर दिया। आरोप है कि 10 दिन पूर्व हर्ष घर पहुंचा और उसने पूजा की जमकर पिटाई की। तलाक लेने की बात पर वह पूजा को हत्या की धमकी देकर खुद भी आत्महत्या की धमकी देता था। वारदात के बाद परिजनों ने करावल नगर थाने में शिकायत दी थी। पुलिस अभी जांच कर ही रही थी कि सोमवार को पूजा की हत्या हो गई। अपराध 92 Share