मैं मरने जा रहा हूं…’, कुछ देर बाद ननद ने भाभी को दी भाई के मरने की झूठी सूचना, आहत महिला ने की खुदकुशी
कानपुर के कल्याणपुर में दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर दस दिन से मायके में रह रही नवविवाहिता ने पति से ससुराल जाने के लिए मना कर दिया। फिर पति ने कॉल कर आत्महत्या करने जाने की बात कही। नवविवाहिता जब तक कुछ कर पाती तब तक ननद ने उसके जान देने की पुष्टि कर दी। सदमे में आई नवविवाहिता कमरे में गई और दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक ने जांच पड़ताल की। कल्याणपुर में ए 15 एल्डिको काउंटी निवासी रुचि कुमार (25) के पिता जुगुल किशोर और मां संतोष का देहांत हो चुका है।
रुचि आयुर्वेद दवाइयों का व्यापार करने वाले मामा संजय कुमार के साथ रहती थी। रुचि की एक छोटी बहन शिवानी और नानी मीरा हैं। मामा ने बताया कि 12 दिसंबर 2023 को उन्होंने भांजी का प्रेम विवाह शिवराजपुर के पाठकपुर वार्ड नंबर 4 निवासी मार्केटिंग करने वाले राहुल सिंघल से किया था। मामा और ससुरालीजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से दहेज कम देने को लेकर पति और ससुरालीजन भांजी को प्रताड़ित करते थे। उन लोगों को पता चला तो दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया गया लेकिन इसके बाद भी वह भांजी को परेशान करता रहा।