आशिक का शरीर पर गुदवाया नाम,पति को धमकाया,मेरठ वाले सौरभ के तो 15 ही हुए, तुम्हारे 30 टुकड़े करुंगी
बांदा। उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड का खुलासा होने के बाद देश में पतियों को धमकाने की खबरें थम नहीं रही हैं।अब एक मामला बांदा से आया है। यहां एक महिला ने अपने शरीर पर अपने आशिक का नाम गुदवाया है। जब उसके पति ने आपत्ति जताई तो उसे 30 टुकड़े करके ड्रम में भर देने की धमकी दी है। यही नहीं महिला अब अपने पति पर जमीन जायदाद बेच कर रुपये देने का दबाव बना रही है। पीड़ित पति ने एसपी बांदा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला बांदा जिले के गिरवा थाना क्षेत्र में जरर गांव का है।जरर गांव के जगबंदन पाठक ने एसपी की जनसुनवाई में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। जगबंदन ने कहा कि उसकी जान को खतरा है। उनकी शादी को 12 साल हो चुके हैं,उसके दो बेटियों के अलावा एक बेटा भी है।बावजूद इसके उनकी पत्नी तीन साल से अवैध संबंध में है, उसका प्रेमी औरैया जिले का रहने वाला मोनू सिंह है, 6 महीने पहले एक रात उनके घर में घुस आया था। उन्हें पता चला तो शोर मचाया और गांव वालों को बुला लिया,इसके बाद गांव के लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था, इतने के बाद भी उसकी पत्नी की आशिकी खत्म नहीं हुई।
पति से मांग रही प्रेमी का खर्चा पानी
पीड़ित जगबंदन पाठक ने बताया कि अब उसकी पत्नी सारी जमीन जायदाद बेचकर रुपया लाने का दबाव बना रही है,वह लगातार उससे अपने आशिका का भी खर्चा पानी मांग रही है, वहीं पैसा नहीं देने पर वह मेरठ वाले सौरभ राजपूत जैसा हाल करने की धमकी दे रही है।पत्नी कहती है कि सौरभ के तो केवल 15 ही टुकड़े हुए थे, तुम्हारे 30 टुकड़े कर ड्रम में भर देगी।
पति को है काटकर ड्रम में भर देने का डर
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित जगबंदन पाठक ने कहा कि इस संबंध में उसने कई बार थाने में शिकायत दी, न्याय की गुहार लगाई, लेकिन थाना पुलिस ने अब तक कोई मदद नहीं की,ऐसे में उसे डर है कि कहीं सही में उसकी पत्नी उसे काटकर ड्रम में ना भर दे।
एसपी ने पीड़ित को दिया न्याय और सुरक्षा का भरोसा
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पीड़ित को न्याय और सुरक्षा का भरोसा दिया है।एसपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर थाने को आदेश दे दिया गया है,इसमें थाना प्रभारी को पीड़ित की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।