लगातार मौतों पर आखिर उबल पड़ा आईआईटी, छात्र बोले- संस्थान मन से टर्मिनेशन का डर निकाले तभी आत्महत्याएं रुकेंगी
कानपुर आईआईटी में एक माह में तीन सुसाइड के बाद छात्र आक्रोशित हो उठे। छात्रों ने संस्थान परिसर में धरना दिया और कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान छात्रों ने शिक्षण व्यवस्था में बदलाव की मांग की। साथ ही, बोले कि संस्थान मन से टर्मिनेशन का डर निकालें, तभी आत्महत्याएं रुकेंगी।कानपुर में एक महीने में तीन आत्महत्याओं से आईआईटी के अनुशासित छात्र भी आक्रोशित हो गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने संस्थान परिसर में धरना दिया और आईआईटी की शिक्षण व्यवस्था में बदलाव की मांग की। ग्रेडिंग व्यवस्था और टर्मिनेशन पर भी सवाल उठाए। देर रात छात्रों ने कैंपस में कैंडल मार्च भी निकाला। आईआईटी कानपुर में शुक्रवार को पीएचडी छात्रा प्रियंका जायसवाल ने आत्महत्या कर ली थी। यह संस्थान में नौ दिन में दूसरी और महीने भर में तीसरी आत्महत्या है।
प्रियंका की खुदकुशी नें छात्रों को उद्वेलित कर दिया। वे शुक्रवार को एल-20 ग्राउंड में दोपहर 12 बजे धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन भी किया। छात्र, बोले कि वे लगातार हो रहीं आत्महत्याओं से व्यथित हैं। संस्थान को छात्रों के मन से टर्मिनेशन का डर निकालना होगा, तभी वे पढ़ाई पर फोकस कर सकेंगे। इससे आत्महत्या की घटनाएं भी रुकेंगी। धरने के दौरान छात्रों की मेंटल हेल्थ और उनकी मांगों पर बात की गई।