पुलिस और बदमाशों के बीच आमने सामने हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली बाकी दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोचा
नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस की बदमाशों के साथ सबेरे हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि बाकी बचे लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों के कब्जे से बीते दिन लूटी गई एक ईरिक्शा के अलावा तमंचे एवं कारतूस बरामद हुए हैं। रविवार को एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया है कि आज सवेरे जब नोएडा की थाना सेक्टर-39 पुलिस कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से चेंकिंग अभियान चलाते हुए आते जाते वाहनों की जॉच पड़ताल कर रही थी तो उसी दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे 3 लोगों को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया। लेकिन तीनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते मौके से भाग निकले।
पुलिस ने पीछा करते हुए बदमाशों की घेराबंदी की। इस दौरान हुई आमने सामने की फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है जबकि बाकी बचे दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों ने शनिवार को एक ईरिक्शा में बैठने के बाद चालक से मारपीट कर उसकी रिक्शा को लूटलिया था और मौके से फरार हो गए।पुलिस ने फ़िलहाल ईरिक्शा को भी बदमाशों की निशान देही पर बरामद कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा एवं कारतूस बरामद हुए हैं। एडिशनल डीसीपी ने बताया है कि पुलिस के हत्थें चढे तीनों बदमाशों के ऊपर तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा लूट एवं अन्य गंभीर मुक्त में दर्ज हैं।