पुलिस और गौ तस्करों से हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक बार फिर से पुलिस की तस्करों से मुठभेड़ हुई है। मामला अमेठी से जुड़ा है, जहां गुरुवार की देर रात गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसओजी टीम की गौकशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक गौकश के पैर में गोली लगी जबकि शिरातनगंज एसओ के बाएं हाथ के भी गोली लग गई। आनन-फानन में साथी पुलिसकर्मियों ने दोनो को सिंहपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से दो गौकशों को गिरफ्तार करते हुए दो तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और तीन खोखा बरामद किया है। गिरफ्तार दोनो गौकश पड़ोसी जिले रायबरेली के महराजगंज थाना क्षेत्र के खैरहना गांव के रहने वाले हैं। दरअसल पूरा मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के राजापुर हलीम गांव का है जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गौ तस्कर हसनैन को गिरफ्तार किया।
हसनैन की सूचना पर शिवरतनगंज पुलिस और एसओजी टीम ने देर रात राजापुर हलीम गांव के ऊसर में पहुंची जहाँ पुलिस को आता देख गौकशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गौकशो कि फायरिंग में एसओ शिवरतनगंज अमरेंद्र सिंह के बाएं हाथ मे गोली लगी जबकि जवाबी फायरिंग में एक गौकश सद्दाम के पैर में गोली लगी। इस दौरान दो अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गए और एक अन्य व्यक्ति इबरार उर्फ बहरू को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने दो तमंचा, एक जिंदा कारतूस, तीन खोखा, एक मोटरसाइकिल और बड़ी मात्रा में गाय काटने के उपकरण समेत दो जिंदा गायों को बरामद किया है। पूरे मामले में अमेठी एएसपी हरेंद्र कुमार ने कहा कि देर रात पुलिस और गौकशो में मुठभेड़ हुई थी। एक गौकश सद्दाम के हाथ मे गोली लगी जबकि एसओ शिवरतनगंज अमरेंद्र सिंह के हाथ मे भी गोली लगी है। जिनका इलाज चल रहा है।