दिनदहाड़े बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 10 लाख से ज्यादा की लूट की
गाजियाबाद। गाजियाबाद में 13 फरवरी मेरठ रोड पर दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 10 लाख 70 हजार रुपये लूट लिए गए। इस वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुवार दोपहर शुभम ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी स्कूटी से बैंक जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर पिस्टल तान दी और स्कूटी सहित कैश लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद निवासी रतन प्रकाश कंसल का मेरठ रोड पर पेट्रोल पंप है. उनके कर्मचारी संजय कुमार और अर्जुन हर दिन की तरह बैंक में पैसा जमा करने निकले थे. दोपहर करीब 2:25 बजे जैसे ही वे पेट्रोल पंप से 200 मीटर आगे बढ़े, श्रीराम पिस्टन फैक्ट्री के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. उसके बाद बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर कर्मचारियों को धमकाया और स्कूटी की डिग्गी में रखे 10 लाख 70 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद वे स्कूटी लेकर फरार हो गए।
पुलिस जांच जारी…
घटना की सूचना मिलते ही साहनी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस लूट की घटना के बाद गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से शहर में दहशत का माहौल है।
क्या बदमाशों ने की थी रेकी…
पुलिस के मुताबिक, शक है कि बदमाशों ने पहले से रेकी कर रखी थी। उन्हें पता था कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी रोजाना बैंक में पैसा जमा करने जाते हैं। इसी वजह से उन्होंने सही मौके पर हमला किया और बड़ी रकम लूटकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि टीमों का गठन कर आगे की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।
पीड़ित का बयान…
पेट्रोल पंप के मालिक शुभम कंसल ने कहा कि उनके कर्मचारी रोजाना की तरह बैंक जा रहे थे, लेकिन बदमाशों ने मेहनत की कमाई लूट ली। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।