अशरफ से साठगांठ में जेलर, डिप्टी जेलर समेत सात पर गिरी गाज... उत्तरप्रदेशबरेली माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ से साठगांठ में जेलर, डिप्टी जेलर समेत सात पर गिरी गाज By Ramesh Tiwari Rajdar On Mar 13, 2023 413 उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद माफिया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ से साठगांठ में जेलर राजीव मिश्रा, डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह, जेल वार्डर शिवहरि अवस्थी, मनोज गौड़, ब्रजवीर सिंह, दानिश और दलपल सिंह को निलंबित कर दिया गया। दूसरे डिप्टी जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता को नोटिस जारी किया गया है। जेल अधीक्षक राजीव शुक्ला के विरुद्ध भी जांच रिपोर्ट भेजी गई है। इस पर शासन फैसला लेगा। 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने बरेली जेल आकर अशरफ से कई बार मिले थे। जेल अधिकारियों की सांठगांठ से अशरफ के गुर्गों को बिना पर्ची मिलाया जाता था। एसटीएफ के सामने ऐसे कई बिंदु आने के बाद शासन ने डीआइजी जेल बरेली आरएन पांडेय को इन सभी की भूमिका की जांच सौंपी थी। सोमवार सुबह डीआईजी जेल ने रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई। समाचार 413 Share