दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर की पैसे देकर कराई गई थी हत्या; बदमाशों ने मारी 16 गोलियां, 8 सीने में धंसी
दिल्ली में प्रॉपर्टी डीलर राज कुमार दलाल की हत्या के पीछे बड़ी वजह सामने आई है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि छह करोड़ रुपये की विवादित जमीन हत्या की वजह हो सकती है। इसके अलावा पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि हमलावरों ने हत्या की पूरी प्लानिंग पहले से ही कर रखी थी। इसके तहत चार दिन पहले उन्होंने करोल बाग के एक डीलर से 2012 मॉडल की एक कार खरीदी। यह कार प्रॉपर्टी डीलर की हत्या वाली वारदात में इस्तेमाल की गई है। जो शुभम नाम के एक युवक के नाम पर खरीदी गई है, लेकिन अभी तक आरटीओ में कार का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था। फुटेज में देखा गया है कि हमलावर घटना से पहले वहीं टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही राजकुमार कार के पास पहुंचे, बदमाशों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।
तो क्या सुपारी देकर कराई गई हत्या…
छह करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद की आशंका…
प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल की हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस पूछताछ में किसी रंजिश से इनकार किया है। इसी बीच पुलिस को पता चला कि प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल विवादित प्रॉपर्टी में निवेश करता था। हाल ही में उसने टिकरी क्षेत्र में एक छह करोड़ की विवादित जमीन भी खरीदी थी। इस जमीन पर पहले से ही विवाद चल रहा था। पुलिस को आशंका है कि कहीं यही जमीन तो प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की मुख्य वजह तो नहीं बन गई?
शुक्रवार सुबह साढ़े बजे हुई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या…
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की वारदात शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दिल्ली के पश्चिमी विहार इलाके में हुई थी। पश्चिम विहार इलाके में रिंग रोड पर घटना उस समय हुई। जब मृतक प्रॉपर्टी कारोबारी राजकुमार दलाल अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से जिम जा रहे थे। हत्या की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया था। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान की गई थी। पुलिस ने घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर भागने में कामयाब हो गए। पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे से हत्या में प्रयुक्त कार की जानकारी मिली थी।