रिश्ता शर्मसार; साली का रिश्ता तुड़वाने के लिए जीजा ने की हदें पार, कस्बे में लगाए आपत्तिजनक पोस्टर, मोबाइल नंबर के साथ लिखीं अश्लील बातें
बरेली के फतेहगंज पूर्वी निवासी युवती के आपत्तिजनक फोटो कस्बे में चस्पा कर दिए गए। यह आरोप लगाकर पीड़ित युवती के पिता ने अपने दामाद समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी उसकी छोटी बेटी की शादी तय होने के बाद से नाराज हैं। वह रिश्ता तुड़वाना चाहते हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि बड़ी बेटी के पति से उनकी अनबन है। हाल ही में उन्होंने छोटी बेटी का रिश्ता तय किया है। आरोपी छोटी बेटी की शादी नहीं होने देना चाहते हैं। उसे बदनाम करने के लिए आरोपियों ने पोस्टर पर बेटी का आपत्तिजनक फोटो लगाने के साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी लिख दिया।
पोस्टर पर बेटी के बारे में अश्लील बातें लिखी गई हैं। रेलवे की दीवार पर पोस्टर चस्पा किए जाने की जानकारी पर आसपास के लोगों ने इन्हें हटा दिया। अश्लील पोस्टर कस्बे में चस्पा किए जाने की जानकारी के बाद से बेटी तनाव में आ गई। वह किसी से बात नहीं कर रही।
युवती के पिता ने आरोपियों से विरोध जताया तो उनसे अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की गई। जान से मारने की धमकी दी गई। सोमवार देर रात थाने पहुंचकर पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है।