उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ प्रतापगढ़ दिलीपपुर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के अभियोग में 2 वांछित अभियुक्त, अवैध तमंचा-कारतूस व मोटर साइकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार By रमेश तिवारी "राज़दार" Last updated Feb 23, 2023 241 प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक, सतपाल अंतिल के निर्देशन में थाना दिलीपपुर से उप निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय आज दिनांक 23/2/2023 को मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 36/2023 धारा 147,148,149,323,307,506 भादंवि से संबंधित 02 वांछित अभियुक्त 1. शैनुल हसन पुत्र ऐनुल हसन निवासी ग्राम देहरी दीगर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ 2. तस्लीम आरिफ पुत्र मो मुनीर नि0 ग्राम देहरी दीगर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ को 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर एवं 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर एवं 1 मोटर साइकिल होण्डा के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में उपरोक्त अभियोग में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई एवं मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजकुमार पाण्डेय मय टीम थाना दिलीपपुर, जनपद प्रतापगढ़ शमी रहे। अपराध 241 Share