प्रतापगढ़ में दबंगों ने महिला से मांगा गुंडा टैक्स, विरोध करने पर परिवार को पीटा
प्रतापगढ़ के चिलबिला दसियापुर में एक महिला और उसके परिवार के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। जीतपुर किलकिलादपुर काजी मंदिर के पीछे रहने वाली पीड़िता ने एसपी से गुहार लगाई है।
पीड़िता ने बताया कि उसके पड़ोसी राममुखाद और उनके साथी उसके घर पहुंचे। उन्होंने खुद को समाजवादी पार्टी का नेता बताते हुए गुंडा टैक्स की मांग की। आरोपियों का कहना था कि सपा शासन में सभी लोग यह टैक्स देते थे।
आरोपियों ने की मारपीट…
महिला द्वारा टैक्स देने से मना करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके बाल पकड़कर घसीटा और गालियां दीं। बचाव में आए बच्चों को भी लात-घूसों से मारा गया। आरोपियों ने अपने घर की महिलाओं को भी बुलाकर पीड़िता की पिटाई करवाई।
पीड़िता ने बताया कि उसे पुलिस में शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। इस घटना से पीड़िता और उसके बच्चे इतने भयभीत हैं कि बच्चों ने स्कूल जाना तक बंद कर दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. अनिल कुमार ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं।