प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर में दिनदहाड़े पुलिस बनकर सर्राफा व्यवसाय से की 18 लाख की टप्पे बाजी, घटना सीसीटीवी में कैद
प्रतापगढ़ में पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर दिनदहाड़े एक सर्राफा व्यवसाय को टप्पेबाजी का शिकार बना लिया गया।टप्पेबाज सोने के आभूषणों से भरा बैग ले गए। जिसमें करीब 18 लाख के जेवर थे। इस घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है।
तीन चार टप्पे बाजो ने दिया वारदात को अंजाम
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के मकंदूगंज स्थित भरत चौकी है। लखनऊ के माता श्री ज्वेलर्स से आए सराफा व्यवसाय शिवनारायण शुक्ला अपने बैग में 237 ग्राम सोने का सैंपल लेकर एक ज्वेलरी की शॉप पर जा रहे थे। तभी तीन चार टप्पे बाजू ने पुलिस का रूप धारण कर उन्हें गुमराह किया और उनके बैग में रखा सोने का सैंपल जिसकी कीमत लगभग 18 लख रुपए बताई जा रही है चुरा लिया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई है। जिससे आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की उम्मीदें बढ़ गई है।