देश में जहाँ कांग्रेस का दिन प्रतिदिन जनाधार समाप्त हो रहा है, वहीं राजस्थान में जहाँ कांग्रेस की सरकार है, वहाँ से राज्यसभा की तीनों सीटों पर चुनाव जीतकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बता दिया है कि अभी राजस्थान में उनका जनाधार कम नहीं हुआ है और पार्टी के विधायकों समेत संगठन में एकजुटता भी है। तभी राजस्थान में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार चुनाव जीत सके। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक बहुत ही कम उम्र में ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे। सिर्फ 25 साल की उम्र में ही साल- 1984 में वे बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र से पहली बार सांसद बने। इसके बाद साल- 1991, साल- 1996 और साल- 2009 में भी लोकसभा चुनाव जीते। हालांकि मुकुल वासनिक तीन बार लोकसभा का चुनाव हार भी चुके हैं। मुकुल वासनिक सितंबर, 2020 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव बने। अब वह देश की सबसे बड़ी अदालत के उच्च सदन में कांग्रेस की तरफ से प्रतिनिधित्व करेंगे।
रमेश राज़दार एक वरिष्ठ पत्रकार हैं, जो खुलासा इंडिया के संस्थापक एवं मुख्य संपादक हैं। उन्हें शैक्षिक जीवन में लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ के प्रति ऐसा आकर्षण हुआ कि वर्ष 2000 में पत्रकारिता जगत में स्वयं को स्थापित करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को त्यागकर समाचार पत्र को ही अपना कैरियर चुन लिया। कालांतर में समाचार पत्र को छोड़ मासिक और पाक्षिक पत्रिकाओं में कार्य किया। कुछ दिनों तक सत्यकथा और मनोहर कहानियां जैसी पत्रिकाओं में भी अपना योगदान दिया। डिजिटलाइजेशन का दौर शुरू हुआ तो खुलासा इंडिया वेब न्यूज़ पोर्टल की स्थापना किया। लॉ ग्रेजुएट होने के बाद पत्रकारिता जगत में ही कार्य करने की इच्छा से खुलासा इंडिया की स्थापना कर आज इस मुकाम तक पहुँच सका हूँ। वें जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में पीजी डिप्लोमा धारक हैं।