यूपी में 9 आईपीएस अधिकारी तबादला एक्सप्रेस पर हुए सवार,एडीजी आगरा और कानपुर सीपी भी बदले गए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शनिवार को बड़े पैमाने पर आईपीएस तबादला एक्सप्रेस चली। 9 आईपीएस अधिकारी तबादला एक्सप्रेस पर सवार होकर एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए रवाना हुए। कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का तबादला किया गया है। जोगदंड को 1090 का एडीजी बनाया गया है। आरके स्वर्णकार को कानपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। आगरा जोन के एडीजी रहे राजीव कृष्णा को एडीजी सतर्कता अधिष्ठान बनाया गया है। अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का एडीजी बनाया गया है। मोहित अग्रवाल को एडीजी एटीएस बनाया गया है।
नवीन अरोड़ा को एडीजी टेक्निकल सर्विसेज बनाया गया है। बीडी पॉल्सन को एडीजी ट्रैफिक बनाया गया है। डॉ संजीव गुप्ता को गृह सचिव उप्र शासन बनाया गया है। एलआर कुमार को यूपी का डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। बता दें कि इससे पहले जुलाई महीने में भी कुछ अधिकारियों का तबादला किया गया था। जून महीने में भी आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया था। ये तबादले प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट से किए गए थे। नीलाब्जा चौधरी को जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) कानपुर बनाया गया था। आकाश कुलहरी को प्रयागराज से लखनऊ लाया गया था। आकाश कुलहरि प्रयागराज में अपर पुलिस आयुक्त थे। तबादला कर उन्हें लखनऊ का नया संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नरेट बनाया गया था।