पिट्ठू बैग टांगकर नौकरी पर पहुंचने वाले आईपीएस अफसर का 8 साल में 18 बार हुआ तबादला

लखनऊ। तेज तर्रार आईपीएस प्रभाकर चौधरी का एक फिर तबादला कर दिया गया है। रविवार को बरेली में गैर-पारंपरिक रास्ते से कांवड़ यात्रा निकलने को लेकर शुरू हुए विवाद में उपद्रव बढ़ा और कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने लगी तो एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने स्थिति संभालने के लिए कांवड़ियों पर लाठी चार्ज करवा दिया। चार घंटे में ही प्रभाकर चौधरी के तबादले का आदेश आ गया। प्रभाकर चौधरी को बरेली से हटाकर 32वीं वाहिनी पीएसी में सेनानायक बना दिया गया। 2010 बैच के प्रभाकर चौधरी के लिए तबादला कोई नई बात नहीं है। बीते 8 साल में 15 जिलों में कप्तान रह चुके प्रभाकर चौधरी का 18 बार तबादला हुआ। कमांडो ट्रेड प्रभाकर चौधरी का क्यों हो जाता है तबादला।

प्रभाकर चौधरी 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं और अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं। बेसिक ट्रेनिंग खत्म करने के बाद प्रभाकर चौधरी ने बतौर अंडरट्रेनिंग एएसपी नोएडा में जॉइन किया था। इसके बाद प्रभाकर चौधरी को एएसपी के पद पर आगरा, जौनपुर और फिर वाराणसी भेजा गया। कानपुर नगर के एसपी सिटी भी रहे। प्रभाकर चौधरी की पहली पोस्टिंग यूपी के आखिरी छोर पर बसे जिले ललितपुर में हुई थी। जनवरी 2015 में ललितपुर जिले का एसपी बनाया गया और 11 महीने ललितपुर के एसपी रहे।

ललितपुर से हटाने के बाद प्रभाकर चौधरी की इंटेलिजेंस मुख्यालय में पोस्टिंग हुई। 13 जनवरी 2016 को देवरिया के एसपी बने। प्रभाकर चौधरी यहां 18 अगस्त 2016 तक रहे। देवरिया के बाद प्रभाकर चौधरी बलिया के एसपी बने। यहां दो महीने ही रुके। बलिया के बाद प्रभाकर चौधरी को कानपुर देहात का एसपी बने। उत्तर प्रदेश सत्ता बदली और भाजपा सत्ता में आई। 28 अप्रैल 2017 को प्रभाकर चौधरी का कानपुर देहात से 5 महीने में तबादला कर दिया गया और एटीएस भेज दिया गया। 23 सितंबर 2017 तक प्रभाकर चौधरी यूपी एटीएस में तैनात रहे। 24 सितंबर 2017 को प्रभाकर चौधरी बिजनौर जिले के एसपी बने। बिजनौर में भी 6 महीने पूरे नहीं कर पाए और 19 मार्च 2017 को बिजनौर से हटा दिया गया।

मथुरा में अपराधियों की कसी नकेल

बिजनौर से तबादला होने के 3 दिन बाद प्रभाकर चौधरी मथुरा जिले के कप्तान बने। मथुरा में कई पुरानी लूट की घटनाओं का खुलासा हुआ। प्रभाकर चौधरी ने बड़े चांदी व्यापारियों के अवैध धंधों पर नकेल कसी। प्रभाकर चौधरी की मथुरा के स्थानीय नेताओं से नहीं बनी और 3 महीने में ही तबादला कर दिया गया। मथुरा के बाद 30 जून 2018 को प्रभाकर चौधरी सीतापुर के एसपी बने, लेकिन 6 महीने पूरा होने से पहले ही 8 दिसंबर 2018 को तबादला कर दिया गया। प्रभाकर चौधरी के कार्यकाल में सीतापुर में एक मामूली विवाद थाने में घुसकर वकीलों ने उपद्रव मचाया था। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई तो सीतापुर के बार अध्यक्ष के ऊपर लूट का केस लिखवाकर जेल भेजा गया था। सीतापुर के बाद प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर भेजा गया। 9 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर के एसपी बने, लेकिन 2 महीने बाद 20 फरवरी 2019 को उन्हें हटा दिया गया और एसपी जीआरपी झांसी बनाया गया।

प्रभाकर चौधरी जीआरपी में थे कि तभी सोनभद्र में उंभा कांड हो गया। जमीन कब्जे के पुराने विवाद में पुलिस और पब्लिक के बीच पथराव और फायरिंग हो गई। कानून व्यवस्था बिगड़ने लगी तो सरकार ने आनन-फानन में प्रभाकर चौधरी को 4 अगस्त 2019 के दिन सोनभद्र का एसपी बनाया, लेकिन 2 महीने बाद 31 अक्टूबर 2019 को सोनभद्र से हटाकर प्रभाकर चौधरी को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का एसएसपी बनाया गया। 7 जुलाई 2020 को प्रभाकर चौधरी को मुरादाबाद के कप्तान बने। मुरादाबाद में प्रभाकर चौधरी 9 महीने ही कप्तान रहे और 14 जून 2021 को मेरठ के एसएसपी बने।

मेरठ में रुके एक साल

प्रभाकर चौधरी के 8 साल की कप्तानी के करियर में उनका 18 तबादला हुआ, जिसमें 15 जिलों के कप्तान रहे,लेकिन मेरठ एक अकेला जिला है जहां पर प्रभाकर चौधरी 1 साल तक एसएसपी रहे। 25 जून 2022 तक मेरठ के एस‌एसपी रहे प्रभाकर चौधरी को आगरा की कमान मिली, लेकिन आगरा में भी 5 महीने रुक पाए और 28 नवंबर 2022 को हटा दिए गए।आगरा से प्रभाकर चौधरी पीएसी सीतापुर भेजा ग‌ए। 12 मार्च 2023 को प्रभाकर चौधरी बरेली के न‌ए एसएसपी बने,लेकिन बरेली में भी प्रभाकर चौधरी 4 महीने तक ही रह पाए और 30 जुलाई 2023 को प्रभाकर चौधरी को 32वीं वाहिनी लखनऊ का सेनानायक बना दिया गया। ट्रेनिंग के कार्यकाल को हटा दें तो जनवरी 2015 से जुलाई 2023 यानी कुल 8 साल के करियर में प्रभाकर चौधरी का 18 बार तबादला किया गया, जिसमें 15 जिलों के कप्तानी भी शामिल है।

प्रभाकर ने मनवाया अपने काम का लोहा

झांसी जीआरपी में एसपी के बंगले के अवैध कब्जे का मामला हो, सोनभद्र का उम्भा कांड हो, सीतापुर में वकीलों का उपद्रव हो, मथुरा में स्थानीय नेता से गतिरोध या फिर अब बरेली में कावड़ियों के उपद्रव को रोकने की कोशिश, प्रभाकर चौधरी ने हमेशा जिले की कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया। चाहे वह अपराधी हो या कोई बड़ा सत्ताधारी दल का नेता, अपराधियों के लिए जीरो टॉलरेंस पर काम करने वाले प्रभाकर चौधरी की गिनती जनता की सुनवाई पर त्वरित कार्रवाई, अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई और पुलिस के साथ बदसुलूकी करने वालों को कानून की ताकत का एहसास कराने वाले अधिकारियों में होती है।

प्रभाकर पिट्ठू बैग लेकर पहुंचे थे जॉइन करने जाॉब

एन‌एसजी कमांडो की ट्रेनिंग कर चुके प्रभाकर चौधरी अपनी फिटनेस का बेहद ख्याल रखते हैं। सपा सरकार ने प्रभाकर चौधरी को अक्टूबर 2016 में कानपुर देहात का एसपी बनाया तो वह स्टूडेंट की तरह एक पिट्ठू बैग लेकर जॉइन करने पहुंचे।उन्होंने एक बार फरियादी की तरह थाने में पहुंचकर साइकिल चोरी की एफआईआर लिखाने की कोशिश की और कोई पुलिसकर्मी पहचान तक नहीं पाया। कानपुर देहात में ट्रेन हादसा हुआ तो प्रभाकर चौधरी खुद ही हाई मास्क लाइट लगाने पोल खड़ा कराने लगे थे।एंबुलेंस के न पहुंचने पर अपनी गाड़ी से कई घायलों को अस्पताल भेजा। रातभर राहत कार्य की खुद मॉनिटरिंग करते रहे।वाराणसी में कप्तान रहे तो प्रभाकर चौधरी काशी की तंग गलियों में साइकिल से निकलकर लोगों के बीच चाय पीते और लोगों का फीडबैक लेते। यही वजह है कि प्रभाकर चौधरी वाराणसी में महज 8 महीने के अंदर बेहद लोकप्रिय कप्तान हो गए थे।

सीबीआई में जाना तय

प्रभाकर चौधरी का सेंट्रल डेपुटेशन में सीबीआई में जाना तय है। सीबीआई की ओर से 4 बार रिलीव करने का रिमाइंडर दिया जा चुका है, लेकिन सरकार ने रिलीव नहीं किया। अब माना जा रहा है कि बरेली से हटाने के बाद प्रभाकर चौधरी को सरकार रिलीव कर देगी और वह जल्द सीबीआई जॉइन करेंगे।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     दबंगों ने व्यापारी पर बरसाईं गोलियां, हमले में पिता की हुई मौत, बेटे की हालत गंभीर      |     अज्ञात वाहन ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो कांवड़ियों की हुई मौत; दो लोग हुए घायल     |     करंट की चपेट में आने से चाची की हुई मौत, हादसे से आहत भतीजी ने भी फांसी लगाकर दी जान     |     युवक का ‘गजनी’ जैसा अंजाम, शरीर पर गुदवाए थे दुश्मनों के नाम; आरोपियों ने बुलाया और कर दी हत्या     |     गर्ल्स पीजी में घुसकर महिला की चाकू से गला रेतकर की गई हत्या     |     कुख्यात माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनेगा पीएम आवास व महिला संरक्षण गृह,पीडीए ने मांगी जमीन     |     शामली से वैष्णो देवी के लिए इकरा हसन ने मांगी सीधी ट्रेन, संसद में दिया गया बयान वायरल     |     आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, तीन की मौके पर हुई मौत, 87 लोग घायल      |     पत‍ि को था पत्नी के अवैध संबंधों का शक; सऊदी अरब से भांजे को दे दी हत्‍या की सुपारी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     प्रेम प्रसंग में किशोरी की अपहरण के बाद हत्या, एक सप्ताह से थी लापता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000