पत्रकार दिलीप सैनी की हमलावरों ने घर में घुसकर की हत्या; साथी की हालत गंभीर, 15 पर एफआईआर

यूपी के फतेहपुर में एक न्यूज़ एजेंसी के लिए अपनी सेवाएं दे रहे पत्रकार दिलीप सैनी की बुधवार देर रात उनके यार्ड में घुसकर हमलावरों ने हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि बीच बचाव कर रहे साथी शाहिद खान को भी घायल कर दिया जिसका इलाज कानपुर के हैलेट में किया जा रहा है। बताया जा रहा है हमला करने वाले आरोपी फायर करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 9 नामजद सहित 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

फतेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या…

फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के चक बिसौली निवासी दिलीप सैनी एक न्यूज़ एजेंसी के पत्रकार थे। पत्नी मनोरमा लखनऊ में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं जिसके चलते दिलीप ने राजाजीपुरम में निवास बना रखा था। जानकारी के मुताबिक बीती रात दिलीप बिसौली भिटौरा रोड के अपने यार्ड पहुंचे उनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शाहिद गया था।

यार्ड में रसोइया हर्षित और अदनान भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे के आसपास आलोक तिवारी उसका भाई अन्नू तिवारी, विपिन पटेल, बबलू पटेल, चिक्कन, जांटी, अंकित तिवारी, सुभाष पांडेय, लेखपाल सुनील राणा सहित छः अन्य लोग यार्ड पहुंचे और जबरन गेट खुलवाकर गली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ हमला करने लगे।

बीच बचाव करने पर शाहिद के ऊपर भी हमला किया। जानकारी के मुताबिक रसोईया हर्षित को पीटते हुए एक कमरे में बंद कर दिया वहीं करीब 15 लोगों द्वारा हथियार चाकू सरिया से हमला करते देखते हुए अदनान यार्ड में छिपकर सबकुछ देखता रहा। दिलीप पर पहले चाकू से हमला किया गया तो वह भागा तो फायरिंग की गई, लेकिन गोली नहीं लगी फिर दौड़ाकर घेर कर चाकुओं से कई बार किए साथ ही सरिया से सिर और बदन को घायल कर फरार हो गए।

शाम को नर्सिंग होम में हुआ था विवाद, देर रात हत्या…

पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के पीछे देर शाम शहर के शांतिनगर स्थित एक नर्सिंग होम के विवाद को देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी रंगदारी वसूलने के लिए बुधवार को 7 से 8 के बीच पहुंचे थे। संचालक प्रकाश ने जब मना किया तो धमकी देते हुए हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक संचालक ने परिचित पत्रकार दिलीप सैनी को फोन कर जानकारी दी। आरोपियों से भी दिलीप पहले से परिचित थे। मौके पर पहुंचने पर दिलीप ने आरोपियों से ऐसा करने के लिए मना किया और समझाते रहे लेकिन ना मानने पर संचालक ने पुलिस को फोन कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने पर दिलीप सैनी ने पुलिस के सामने ही दोनों लोगों में समझौता भी करा दिया फिर वहां से निकल कर अपने यार्ड आ गए।

जानकारों की माने तो उसके कुछ समय बाद आलोक तिवारी कुछ साथियों के साथ यार्ड पहुंचा था लेकिन यार्ड का गेट ना खुलने से लौट आया, लेकिन रात करीब 12 बजे वह 14 साथियों के साथ धारदार हथियार लेकर यार्ड पहुंचा और जबरन गेट खुलवाकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौजूद लोगों ने नर्सिंग होम संचालक को फोन कर जानकारी दी।

प्रकाश मौके पर पहुंचा और दिलीप और शाहिद को अपने अस्पताल ले गया. हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में सूचना पर पुलिस भी पहुंची और शाहिद से बयान भी लिए फिर दोनों को कानपुर रैफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक रास्ते में ही दिलीप ने दम तोड़ दिया। हैलेट पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं शाहिद का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में जारी है। इस हत्या के पीछे अभी तक प्रापर्टी विवाद की बात सामने आ रही है।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किया हंगामा, भिटौरा रोड जाम…

दिलीप सैनी की देर रात मौत होने के बाद गुरुवार को फतेहपुर में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया गया। एंबुलेंस से परिजनों के साथ शव गांव ले जाते समय भिटौरा बाईपास पर गाड़ी रोक कर परिजन और जान पहचान के लोगों ने करीब साढ़े 11 बजे हंगामा शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि पूरा बाईपास ब्लॉक कर दिया गया था। एक गाड़ी पीएसी के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वो अपनी जिद पर अड़े रहे।

नौकरी एक करोड़ मुआवजा, आरोपियों को फांसी और घर पर चले बुलडोजर…

फतेहपुर के भिटौरा बाईपास में परिजनों के साथ करीब एक सैकड़ा लोगों ने सड़क जाम कर घंटों अपनी मांग पर अड़े रहे। परिजनों का रोरो कर बुरा हाल रहा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पत्रकारों की भी मौजूदगी रही।

जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों के हंगामे के बीच पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी रविंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि परिजनों ने एक नौकरी, एक करोड़ मुआवजा के साथ आरोपियों को फांसी देने के साथ बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की मांग की है। अधिकारियों ने न्यायोचित बात करते हुए समझाकर परिजनों से न्याय की बात कही है। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद पत्रकार दिलीप सैनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

9 नामजद सहित 15 पर दर्ज हुई एफआईआर…

आरोपी आलोक तिवारी उसका भाई अन्नू तिवारी, विपिन पटेल, बबलू पटेल, चिक्कन, जांटी, अंकित तिवारी, सुभाष पांडेय, लेखपाल सुनील राणा सहित 5 से 6 अज्ञात लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि दिलीप सैनी की चाकूओं से हमला कर हत्या की गई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। वहीं  जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी लेखपाल सुनील राणा और बबलू के साथ दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मामले की गहनता से जांच करते हुए अन्य की धड़पकड़ के लिए जुटी हुई है।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     चलती कार बन गई आग का गोला, किसी तरह बची दो महिलाआों की जान     |     पति के जेल जाते ही महिला ने लिव इन में रहने के लिए दो बच्चों का घोंटा गला, पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     रेलवे प्लेटफॉर्म पर घूम रहे तीन युवक से TTE ने मांगा टिकट, युवकों ने टीटीई की कर दी पिटाई     |     बाइक सवार बदमाशों ने कार को मारी टक्कर; आपत्ति जताई तो शहर में कई जगहों पर की पिटाई, शीशे भी फोड़े     |     दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गृह मंत्री अमित शाह की दो-टूक, कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त     |     खड़े ट्रक में जा घुसी हाई स्पीड कार, टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 की हुई मौत     |     शादी से लौट रही जीप की बस से जोरदार टक्कर, सड़क पर बिखरा खून और मची चीख-पुकार; मासूम समेत 16 लोग हुए घायल     |     शराब के लिए पैसे ना देने पर पति ने पत्नी की चाकू से मारकर की हत्या, बेटे को भी किया घायल, फिर आरोपी ने की खुदकुशी करने की कोशिश     |     मध्य प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के चयन के लिए बैठक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी होंगे उम्मीदवार     |     अखिलेश यादव का जयपुर में बड़ा बयान, अधिकारी UP से कमाकर राजस्थान में कर रहे हैं इन्वेस्ट     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000