कानपुर के प्लास्टिक गोदाम में लगी भयंकर आग, भीषड़ आग से मची अफरा तफरी
कानपुर। रायपुरवा थानाक्षेत्र में शुक्रवार सुबह प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से हुए नुकसान का आकंलन नहीं हो सका है। कोपरगंज इलाके में चाचा नेहरू अस्पताल के पास प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए।
लोगों ने पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची लाटूश रोड, मीरपुर किदवई नगर, जाजमऊ फायर स्टेशन की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। आठ गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सूचना पाकर लाटूश रोड, कर्नल गंज, फजल गंज,किदवई नगर, व मीरपुर की दमकल गाडियां मौके पर पहुंची। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के निर्देशन में 8 फायर टेंडरों की मदद से आग बुझाने का कार्य किया गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों की कड़ी मेहनत व सूझ बूझ से आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। मौके पर स्वयं मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा मौजूद रहे। और फायर कर्मियों को निर्देशित करते हुए दिखाई दिए। कोई जनहानि की सूचना नही है।