मृतक लोगों का गड्ढ़े में पड़ा शव व स्कॉर्पियो दिल्ली शिवमंदिर में जल चढ़ाने जा रहे कांवड़िए को बेकाबू स्कार्पियो ने रौंदा, 6 लोगों की हुई मौत By Ramesh Tiwari Rajdar On Aug 12, 2024 295 सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी शहर के बाहरी इलाके में बागडोगरा के पास सड़क दुर्घटना में छह कांवरियों की मौत हुई है। यहां के जंगली बाबा शिवमंदिर में जल चढ़ाने पैदल जा रहे थे, तभी एक स्कार्पियो ने उन्हें कुचल दिया। स्कार्पियो पर सवार चार लोग भी बुरी तरह से घायल हैं। मरने और घायल होने वालों में कुछ लोग बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं। दुर्घटना 295 Share