करणी सेना ने आगरा में हाइवे किया जाम, हाथों में तलवार से लेकर गाड़ी पर लहराया बंदूक, पुलिस फोर्स तैयार
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में करणी सेना का प्रदर्शन जारी है। रक्त स्वाभिमान रैली के समापन के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया। इस दौरान उपद्रव की स्थिति भी देखने को मिली। काफिले में एक युवक ने गाड़ी के ऊपर छत पर बैठकर डबल बैरल बंदूक लहराई। तो वहीं कई युवा हाथों में नंगी तलवार लहराते नजर आए। पुलिस और सुरक्षा बल सक्रिय हैं। कुछ जगहों पर धक्का-मुक्की की स्थिति भी देखने को मिली है।
आगरा के एतमादपुर क्षेत्र स्थित गढ़ी रामी गांव में करणी सेना की स्वाभिमान रैली के आयोजन के बाद से हाइवे पर हंगामा हो गया। राणा सांगा जयंती के अवसर पर आयोजित इस जनसभा को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम है। रैली में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना के तहत ऐहतियात शुरू हो गया था। शुक्रवार रात से ही विभिन्न जिलों से लोगों का आगमन शुरू हो गया था। आयोजन स्थल पर करीब 50 हजार स्क्वायर मीटर के खेत को समतल कर सभा स्थल में तब्दील किया गया है।
रैली के माध्यम से करणी सेना समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के एक विवादास्पद बयान के विरोध में शक्ति प्रदर्शन कर रही है। इस रैली के जरिए करणी सेना सपा सांसद रामजीलाल सुमन की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग को जोरदार तरीके से उछाल दिया है। करणी सेना की ओर से स्वाभिमान रैली में लाठी-डंडा लेकर आने की अपील की गई थी। हजारों की संख्या में युवा लाठी-डंडों के साथ रैली में पहुंचे हैं।
प्रदर्शन के मद्देनजर आगरा शहर में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया था। वहीं, बारिश और आंधी के कारण कार्यक्रम मंच के बर्बाद होने का दृश्य रात को सामने आया था। रैली की शुरुआत दोपहर 12 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चली। करणी सेना ने इससे पहले 26 मार्च को सांसद सुमन के आवास पर विरोध प्रदर्शन किया था, जो हिंसक हो गया था। इस दौरान कई लोग घायल हुए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इसके बाद 27 मार्च को हरिपर्वत थाने में हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे।
एडीसीपी संजीव त्यागी ने बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है और अब तक 1300 लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, आठ कंपनी पीएसी और बड़ी संख्या में यूपी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। सभा स्थल से लेकर सांसद सुमन के घर तक के रूट पर सुरक्षा घेरे को मजबूत किया गया है। सात थाना क्षेत्रों की सड़कें इस रूट में आती हैं, जहां सीसीटीवी और फिजिकल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है।