कौशांबी तिहरा हत्याकांड:मंत्री असीम अरुण ने मोहिद्दीनपुर पहुंचकर पोछे पीड़ितों के आंसू,कहा- हत्यारों को दिलाई जाएगी सख्त सजा
कौशांबी। समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण सोमवार को मोहिद्दीनपुर गौस गांव पहुंचकर तिहरे हत्याकांड के पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी सात पुस्तें याद करेंगी।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। पीड़ितों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। तमाम अनुमन्य सुविधाएं दे दी गई हैं, साथ ही कई और तरीके से लाभान्वित करने की प्रक्रिया चल रही है।
मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवार के अलावा इस गांव में और जो अवैध कब्जे हैं उसको मुक्त कराकर नियानुसार कब्जा दिलाया जाएगा। प्रदेश में इस तरह के और जो भी अवैध कब्जे हैं उनको भी हटाने के लिए सरकार मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा कि यह जघन्य घटना है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। सरकार ने घटना को चुनौती के रूप में लिया है। प्रदेश में ऐसी घटना करने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सकता। यहां पर ऐसी घटना हुई हो तो अपराधियों को सबक मिलेगा।