लेडी डॉन शाइस्ता परवीन और जैनब के इद्दत की मियाद हुई पूरी,अब तलाशी अभियान तेज करेगी पुलिस
प्रयागराज। कुख्यात माफिया अतीक अहमद की बेगम लेडी डॉन शाइस्ता परवीन और माफिया अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की इद्दत की मियाद पूरी हो गई है। विसाल ए इद्दत 4 महीने 10 दिनों की होती है। इसके तहत जिस मुस्लिम महिला के शौहर का इंतकाल हो जाता है या उसका तलाक हो जाता है तो इद्दत में वह इबादत करती है और परिवार के बाहर के मर्दों के सामने नहीं आती है। इद्दत पूरी होने के बाद अब पुलिस की हलचल बढ़ गई है। शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा फरारी काट रही हैं। दोनों के गायब होने को लेकर इनके रिश्तेदारों का कहना था कि शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा इद्दत में थी, जिसकी मियाद अब पूरी हो चुकी है।
बता दें कि 15 अप्रैल को काल्विन अस्पताल के गेट पर माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर तीन शूटरों ने हत्या कर दी थी। अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से ही लेडी डॉन शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा फरारी काट रही हैं। पुलिस ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया है। इद्दत पूरी होने पर अब पुलिस की सरगर्मी बढ़ने के आसार हैं, पुलिस शाइस्ता और जैनब की तलाश में अभियान तेज कर सकती है। पुलिस अफसरों का मानना है कि उमेश पाल हत्याकांड की साजिश से लेकर तमाम अन्य जानकारियां शाइस्ता परवीन और जैनब के पास है।
इसके अलावा माफिया अतीक अहमद और अशरफ के अवैध साम्राज्य को लेकर भी पुलिस जानकारी हासिल करना चाहती है। उमेश पाल हत्याकांड में फरारी काट रही कुख्यात माफिया अतीक अहमद की बेगम लेडी डॉन शाइस्ता परवीन पर धूमनगंज पुलिस ने अब एक और रिपोर्ट दर्ज की है। फरारी काट रही शाइस्ता के साथ जैनब फातिमा, अतीक की बहन आयशा नूरी, बमबाज गुड्डू मुस्लिम,अरमान, शाबिर के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। शाइस्ता पर 50 हजार का जबकि अतीक के गुर्गों पर 5 लाख का इनाम रखा गया है।