आरोपी ठेकेदार की (फाइल फोटो) छत्तीसगढ़ मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के प्रमुख षड्यंत्रकारी ठेकेदार का लायसेंस निलंबित, सभी कार्य निरस्त By Mahfooz Khan Last updated Jan 7, 2025 89 जगदलपुर में एक जनवरी से लापता हुए बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की 3 जनवरी को ठेकेदार के बाड़े में शव मिलने के बाद बीजापुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए इस हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके द्वारा अवैध कब्जा पर भी बुलडोजर चलाया गया, वही इस मामले में अब पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सभी ठेके को निरस्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने मुकेश हत्याकांड के प्रमुख षड्यंत्रकारी ठेकेदार सुरेश चंद्राकार का लायसेंस निलंबित करते हुए सभी कार्य निरस्त कर दिये हैं। लोक निर्माण विभाग में अ वर्ग में पंजीयन था, मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के रूप में गिरफ़्तार किया गया है। इसलिए इनके पंजीयन को निलंबित करने के लिए अनुशंसा की गई थी। पंजीयन ID RGER06088 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया, वही कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग से आदेश जारी किया गया है। क्या था मामला… पत्रकार मुकेश चंद्राकर के द्वारा ठेकेदार सुरेश के द्वारा बनाये जा रहे घटिया सड़क निर्माण को लेकर एक खबर प्रकाशित किया गया था, इस सड़क की कीमत 58 लाख थी, जिसे बाद में 120 करोड़ कर दिया गया था, घटिया सड़क की खबर प्रकाशित होने के बाद ठेकेदार के द्वारा अपने बाड़े में मुकेश चंद्राकर की हत्या करने के बाद सैप्टिक टंकी में छुपा दिया गया था, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया, इस मामले में 4 लोगो को आरोपी बनाया गया था, जिसमे से रितेश को दिल्ली, सुरेश को हैदराबाद व उसके सहयोगियों को बीजापुर से गिरफ्तार किया गया था। अपराध 89 Share