Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण के 82 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज, 13 मई को मतदान, 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीट पर डाले जाएंगे वोट
Lok Sabha Election Schedule 2024: देश में चौथे चरण के चुनाव में आंध्र प्रदेश के 25, छत्तीगसढ़ की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों और लोकसभा की 1 सीट पर चुनाव कराए जाएंगे। सभी 542 लोकसभा सीटों के नतीजे 4 जून को आएंगे। सूरत संसदीय सीट निर्विरोध हो जाने से वहाँ का परिणाम आ चुका है।
चौथे चरण में नौ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर मतदान होगा
देश में चौथा चरण का चुनाव 13 मई को कराए जाएंगे। इस चरण 96 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इस चरण के लिए 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया था और 25 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किये गए थे। इसी प्रकार नामांकन पत्रों की जांच के लिए 26 अप्रैल को हुई थी और नामांकन वापसी के लिए 29 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है।
चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया था कि इस बार के लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ वोटर अपने मताधिकारी का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने बताया कि 17 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में 10.5 लाख से ज्यादा पोलिंग सेंटर हैं, जिसमें 55 लाख से ज्यादा ईवीएम से मतदान होंगे।
यूपी में 13 लोकसभा सेटों पर 138 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं, जबकि 82 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हुए, खारिज
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों के लिए भरे गए नामांकन पत्रों की शुक्रवार को जांच की गई। नामांकन पत्रों की जांच में 138 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। 82 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हुए। कानपुर में 13 शाहजहांपुर व कन्नौज में 11-11 उन्नाव में दस सीतापुर में नौ फर्रुखाबाद में आठ इटावा में सात अकबरपुर में पांच धौरहरा व बहराइच में तीन-तीन और लखीमपुर खीरी व मिश्रिख में एक-एक प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हुए। वहीं शाहजहांपुर के ददरौल विधानसभा उप निर्वाचन के लिए सभी दस प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए।
कानपुर लोकसभा सीट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि कानपुर लोकसभा सीट से 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए, उसमें पंकज पटेल, प्रीती राठौर, संजय कुमार त्रिवेदी, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, जयप्रकाश पांडेय, मोहित कुमार साहू, रमेश चंद्र अवस्थी, राकेश सिंह गिहार, राजू भारती, सुभाष चंद्र सुरेन्द्र बाजपेयी, विजय नारायण पाल का नामांकन खारिज हुआ है।
शाहजहांपुर लोकसभा सीट
शाहजहांपुर लोकसभा सीट के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, इसमें दस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। जिन 11 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज हुए उनमें सुरेश कुमार, राजेश, रामपाल शास्त्री, किशनलाल, नरेंद्र कुमार, राम कुमार, राकेश, संजीव, सुरेश, महेन्द्र, शैलेश कुमार शामिल है।
कन्नौज लोकसभा सीट
कन्नौज लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए, उसमें श्रीकृष्ण, अंकुर प्रताप सिंह, रामलखन, आनन्द कुमार, जरार खान, शिवांक, विजय कुमार, शोभित सिंह, सुनील कुमार, राजेश सिंह चौहान, राधारानी शामिल हैं।
उन्नाव लोकसभा सीट
उन्नाव लोकसभा सीट से दस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हुए, उसमें छेदीलाल यादव, अरविंद कुमार पटेल, महेंद्र कुमार, धनीराम, शिव शंकर, अजय कुमार, दुर्गा प्रसाद, मुन्नी लाल, राम खेलावन, रूक्सार अहमद शामिल हैं।
सीतापुर लोकसभा सीट
सीतापुर लोकसभा सीट से नौ प्रत्याशियों राम कुमार मिश्र, सीमा, अशोक कुमार तिवारी, रियाजुद्दीन, मुन्नालाल, तुराब अली, सोनेश्री, गीता देवी, राम नरेश का पर्चा खारिज हुआ है।
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से रंजीत सिंह, विक्रांत सिंह, मानसिंह यादव, नरेंद्र सिंह, यदुनाथ सिंह, संतोष, इरशाद, दीपक कुमार का पर्चा खारिज हुआ।
इटावा लोकसभा सीट
इटावा से हरीश कुमार, राजरानी, वीर सिंह, रवि शास्त्री, बसंत लाल, रूपेश, श्रीपति सहाय नागर का नामांकन खारिज हुआ।
अकबरपुर लोकसभा सीट
अकबरपुर लोकसभा सीट से दिनेश कुमार पटेल, प्रदीप, कुलदीप कुशवाहा, रंजना दीक्षित, विजय नारायण पाल का नामांकन खारिज हुआ है।
धौरहरा लोकसभा सीट
धौरहरा लोकसभा सीट से तीन प्रत्याशियों भगौती प्रसाद, नरेंद्र कुमार, ब्रजलाल और बहराइच से प्रभुनाथ, रामरूप, वृक्षराम का पर्चा खारिज किया गया है।
मिश्रिख और खीरी लोकसभा सीट
मिश्रिख से भरतलाल और खीरी लोकसभा सीट से विजय पाल का नामांकन पत्र खारिज हुआ।