बनारस में 70 रुपये किलो टमाटर के लिए लगी लंबी कतार, कहीं धक्का-मुक्की तो कहीं जमकर तकरार
वाराणसी। टमाटर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बनारस में बीते एक हफ्ते से टमाटर 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। वहीं एसीसीएफ की ओर से 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर लेने के लिए लोगों की लंबी कतार लग रही है। एक किलो से अधिक टमाटर लेने के लिए लोग विक्रेता से नोकझोंक कर रहे हैं।
शुक्रवार को भीड़ की वजह से पहड़िया मंडी में महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगी थी। बौलिया चौराहे पर टमाटर लेने के लिए कई बार धक्का-मुक्की हो गई। 70 रुपये के दर से दो टन से अधिक टमाटर बिका। जिनको सस्ते दर पर टमाटर नहीं मिला वो चेहरे पर उदासी लेकर घर लौटे।
शुक्रवार को बौलिया चौराहे पर मोबाइल वैन के पहुंचते ही कतार लग गई। सभी को टमाटर लेने की जल्दबाजी थी, जिससे जमकर धक्का हुई। फिर वैन आगे बढ़ गई। कई लोग टमाटर नहीं ले पाए। पहड़िया मंडी के अलावा सिद्धगिरी बाग, गोलगड्डा चौराहा और आसपास मुहल्लों में भी यही हालत रही।
10 दिनों में आएगा नासिक का टमाटर…
अभी बंगलूरू से टमाटर आ रहा है। टमाटर की आवक कम होने से दाम बढ़ा है। 10 से 15 दिनों में नासिक से टमाटर की आवक शुरू होगी तो दाम में नरमी आएगी।