चार साल बाद प्रेमिक ने प्रेमी से शादी के लिए राजी, दूसरी बीबी चाहती है बनना उत्तरप्रदेशअमरोहा चार साल बाद प्यार चढ़ा परवान, पति को छोड़कर प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका, दूसरी पत्नी बनने को राजी By Mahfooz Khan Last updated Jan 13, 2025 381 अमरोहा में 3 साल पहले प्रेम-प्रसंग के बाद अलग होने पर युवक-युवती की शादी हो गई। कुछ दिन पहले दोबारा मुलाकात हुई तो फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ गया। 3 जनवरी को प्रेमी युगल भाग निकले। महिला के पति ने शिकायत की तो पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। युवती ने थाने में प्रेमी की दूसरी पत्नी बनकर रहने की बात कही है, लेकिन वह पति के साथ जाना नहीं चाहती। जब इसकी जानकारी परिवार वालों को पता लगा तो वे और पति पीछे हट गए और पुलिस ने महिला को उसके शादीशुदा प्रेमी के साथ भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महिला के बयानों के आधार पर उसे प्रेमी के साथ भेज दिया गया। परिजनों ने भी इस मामले में अपनी सहमति दे दी है। समाचार 381 Share