मुख्तार अंसारी व पत्नी की (फाइल फोटो) उत्तरप्रदेशलखनऊ मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में पुलिस ने कुर्क किया 54 लाख का फ्लैट By Mahfooz Khan Last updated Nov 27, 2024 3 लखनऊ। गाजीपुर जिले की पुलिस ने मंगलवार को लखनऊ के विभूतिखंड स्थित ओमेक्स अपार्टमेंट के चेल्सिया टावर में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का फ्लैट कुर्क कर दिया। इस फ्लैट की कीमत करीब 54 लाख रुपये आंकी गई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई है। उसने अपराधिक गतिविधियों से अर्जित रकम से यह फ्लैट खरीदा था। फरार चल रही अफशां पर गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। अफशां को पुलिस मुख्तार की मौत से पहले से ही ढूंढ़ रही है। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 11 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कुछ लोगों से कार्रवाई से पहले किया विरोध… गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह विभूतिखंड कोतवाली में कुर्की की कार्रवाई की जानकारी दी। इस पर विभूतिखंड थाने से भी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। यहां मौजूद कुछ लोगों ने पहले कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी नहीं चली। उन्हें बताया गया कि अफशां पर यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की जा रही है। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। लगातार तलाश में है गाजीपुर और मऊ पुलिस… अफशां मूल रूप से गाजीपुर के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला की रहने वाली है। गाजीपुर और मऊ पुलिस उसे लगातार ढूंढ़ रही है। उसकी तलाश में कुछ समय पहले एसटीएफ ने भी कई जगह दबिश दी थी पर उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। लखनऊ में मुख्तार व उसके भाई अफजाल ने कई संपत्तियां अर्जित की थी। उनमे से कुछ संपत्तियों को लखनऊ पुलिस कुर्क कर चुकी है, जिसमें पुलिस भर्ती बोर्ड के पास वाला पेट्रोल पंप, डालीबाग में भतीजों और भाई की संपत्ति शामिल है। अपराध 3 Share