मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां पर बड़ी कार्रवाई, लखनऊ में पुलिस ने कुर्क किया 54 लाख का फ्लैट
कुछ लोगों से कार्रवाई से पहले किया विरोध…
लगातार तलाश में है गाजीपुर और मऊ पुलिस…
अफशां मूल रूप से गाजीपुर के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद के दर्जी मोहल्ला की रहने वाली है। गाजीपुर और मऊ पुलिस उसे लगातार ढूंढ़ रही है। उसकी तलाश में कुछ समय पहले एसटीएफ ने भी कई जगह दबिश दी थी पर उसे अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। लखनऊ में मुख्तार व उसके भाई अफजाल ने कई संपत्तियां अर्जित की थी। उनमे से कुछ संपत्तियों को लखनऊ पुलिस कुर्क कर चुकी है, जिसमें पुलिस भर्ती बोर्ड के पास वाला पेट्रोल पंप, डालीबाग में भतीजों और भाई की संपत्ति शामिल है।