जनपद प्रतापगढ़ में ’’आदर्श चेकिंग प्वाइंट” के रूप में विकसित किया गया कंधई थाना का मंदाह चेकिंग प्वाइंट
“आदर्श चेकिंग प्वाइंट” धनादोहन का अड्डा न बन सके, बस इसी बात का पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को रखना होगा, ध्यान…
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ का सबसे बड़ा थाना कंधई अक्सर सुर्खियों में रहता है। यूं तो कंधई थाना मुख्यमार्ग से अंदर किशुनगंज से रखहा मार्ग पर पड़ता है, परन्तु कंधई थाना की पुलिसिंग चिलबिला से दीवानगंज मार्ग पर शीतलगंज और रखहा मोड़ पर चेकिंग अभियान में चुस्त व दुरुस्त रहती है। चिलबिला से किशुनगंज मार्ग जो मदाफरपुर होते हुए मंगरौरा बाजार होकर पट्टी चला जाता है, इन्हीं दोनों मार्ग पर कंधई थाना का अधिकांश क्षेत्र आता है। पट्टी रोड पर शीतलगंज में दीवानगंज पुलिस चौकी पर “आदर्श चेकिंग प्वाइंट” बनाये जा रहे हैं तो वहीं अब मंदाह में भी बिना पुलिस चौकी स्थापित किये ही चेकिंग पॉइंट को एक “आदर्श चेकिंग प्वाइंट” के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां पर कम पुलिस बल द्वारा जनता के साथ बेहतर तरीके से समन्वय स्थापित कर सरलता/सुगमता से चेकिंग की जाएगी और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकेगा।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा कल दिनांक 25/04/2022 की सायं को उक्त चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण कर प्वाइंट पर लगे सभी पुलिसकर्मियों को चेक किया गया व “आदर्श चेकिंग प्वाइंट” के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के द्वारा दिये गये निर्देश के उपरान्त आज दिनांक 26/04/2022 पर्णतः तैयार हुआ थाना क्षेत्र कंधई का मंदाह चेकिंग पॉइंट जो कि एक “आदर्श चेकिंग प्वाइंट” है। इसके अतिरिक्त थाना क्षेत्र कंधई के शीतलागंज व थाना क्षेत्र पट्टी के सांगापट्टी में भी “आदर्श चेकिंग प्वाइंट” बनाये जा रहे हैं। प्रतापगढ़ में बेहतर पुलिसिंग में सुधार की शुरुआत एस आनंद, अनुराग आर्य, आकाश तोमर के समय में होना शुरू हुआ और वर्तमान में सतपाल अंतिल के प्रयास से प्रतापगढ़ में अपराध तो कम होने के साथ-साथ पुलिसिंग में भी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। “आदर्श चेकिंग प्वाइंट” भी उसी कड़ी का हिस्सा है। तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और अनुराग तोमर तो चेकिंग अभियान के खिलाफ रहते थे। चेकिंग के नाम पर आम जनता को परेशान करना और धनदोहन करना इसकी वजह थी। “आदर्श चेकिंग प्वाइंट” धनादोहन का अड्डा न बन जाए, बस इसी बात का ख्याल पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को रखना होगा।