पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद के नामांकन में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत कई मंत्री, दिखाया अपनी ताकत
PILIBHEET- प्रथम चरण के अंतिम दिन आज योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने अपना नामांकन भरा। पीलीभीत में नामांकन भरने से पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रदेश ने जिला भाजपा कार्यालय, पीलीभीत में लोकसभा सीट की कोर कमेटी की बैठक को संबोधित किया। तदोपरांत 26- लोकसभा क्षेत्र, पीलीभीत से भाजपा के कर्मठ एवं ऊर्जावान प्रत्याशी जितिन प्रसाद जी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए।
आज पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद जी के समर्थन में आयोजित “जनसभा” को सम्बोधित किया तथा उपस्थित पीलीभीत की देवतुल्य जनता-जनार्दन से जितिन प्रसाद जी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सहित पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। ये वही पीलीभीत संसदीय सीट है जहाँ से मेनका गांधी छः बार लोकसभा निर्वाचित हुई थी।
साल-2019 जब उन्हें सुल्तानपुर संसदीय सीट पर चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया तो सुल्तानपुर संसदीय सीट से उनके बेटे वरुण गांधी को पीलीभीत संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया गया था और पीलीभीत की जनता उन्हें सांसद बनाया था। इस बार उनका टिकट काटकर योगी सरकार में लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री श्री संजय गंगवार, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह जनसभा से लेकर नामांकन तक में प्रतिभाग किया।
भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने कहा कि पीलीभीत की जनता से उनका ये वादा किया कि चाहे आंधी आए या तूफान, हर संकट पर जितिन प्रसाद पीलीभीत की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा दिखाई देगा। पीलीभीत की सुशासन प्रिय और राष्ट्रवादी जनता का अटूट विश्वास ‘मोदी की गारंटी’ पर है। यहां का हर व्यक्ति का मन बना चुका है।