सांसद विनोद सोनकर ने क्षेत्र भ्रमण कर मांगा समर्थन, कुंडा दीवानी न्यायालय व कचहरी में अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन,कहा-हर वर्ग का मिल रहा अपार जन समर्थन
प्रतापगढ़। कौशाम्बी लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद सोनकर ने मंगलवार को कुंडा दीवानी न्यायालय पहुंचकर अधिवक्ताओं से मिलकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। इसके बाद कुंडा कचहरी पहुंचकर अधिवक्ताओं और वादकारियों से मिलकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये समर्थन मांगा। विनोद सोनकर ने हुए कि 2014 के पहले एक ऐसी सरकार थी,जिनके कार्यकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित नही थी। देश भर में आये दिन घटनाएं होती थी। कभी मन्दिर के बाहर तो कभी गुरुद्वारा के बाहर। 2014 में जब देश की बागडोर नरेन्द्र मोदी ने संभाली तो आज कही भी ऐसी घटनाएं नही हो रही है। आज की सरकार ईंट का जवाब पत्थर से देना जानती है।
विनोद सोनकर ने कहा कि 2014 के पहले कुंडा और बाबागंज में न तो अच्छी सड़के थी न ही दूर दराज के गांवों में लाइट थी। पिछले दस वर्षों में क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनाई गई। आजादी के बाद 55 वर्ष बीतने के बाद जिन गांवों में बिजली नही पहुंच पाई थी। वहां पर भाजपा की सरकार में बिजली पहुंचाई गई।यही नही गर्मियों में बिलजी कटने की अक्सर शिकायत आती थी। मेरे प्रस्ताव पर खुले तार को हटा कर केबिल वाला तार लगाया जा रहा है।
विनोद सोनकर ने कहा कि कुंडा के जीर्णशीर्ण रोड़बेज बस अड्डा को 40 लाख की लागत से पुनः बनावाया गया,रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराया गया,बकुलाही नदी पर कई पुल बनाये गए,जिससे कई गांवों की दूरी कम हुई,दुअर नदी पर भी पुल बनवाये गए। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही मेरी प्राथमिकता में है। विनोद सोनकर ने कहा कि पिछले 20 दिनों से बराबर क्षेत्र का भ्रमण चल रहा है। इस दौरान क्षेत्र की जनता जनार्दन का अपार जन समर्थन मिल रहा है।
चौरास मन्दिर में दर्शन पूजन करने के बाद बुढियापुर,लाला का पुरवा, ढिंगौसी,ढिंगवस,कल्यानपुर भगौती गंज बाजार,बीरबल मोड़,रामगढ़ खास,हुलासगढ़, रामगढ़ रैला,केशवपुर,भेभौरा,सरांय राजीव,पूरे फत्ते सिंह,पूरे गजई,कन्हैया दुल्लापुर,महमदपुर चारपुरा, जसमेढा, अनेहरा,काशीपुर,रायपुर भटनी,वीरभद्रपुर एवं करमाईन में विनोद सोनकर ने जन समर्थन मांगा।
इस दौरान में भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, सांसद मीडिया प्रभारी एवं कौशाम्बी लोकसभा मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, कमलेश सोनकर,भाजपा नेता अखिलेश द्विवेदी,पुंडरीक मिश्र, भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन, चेयरमैन प्रतिनिधि उदय शंकर पांडेय, आशुतोष जायसवाल,योगेन्द्र नाथ मिश्र मौला, सन्तोष पाण्डेय, डॉ सुमन साहू, गोलू शुक्ल, महेश सिंह फौजी, धीरेंद्र मौर्य,बबलू मिश्र, ज्ञान चन्द्र यादव, सूरज शुक्ल, देवराज मौर्य, विजय मिश्र, हिमांशु मिश्र, सिद्दार्थ शंकर श्रीवास्तव, अनिल पटेल, सौरभ, बृज किशोर त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।