घटना स्थल पर जमी लोगों की भीड़.... उत्तरप्रदेशप्रतापगढ़ हत्या या आत्महत्या; पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र का पेड़ पर लटकता मिला शव By Ramesh Tiwari Rajdar Last updated Jan 3, 2024 540 प्रतापगढ़। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर रहवई नई बाजार निवासी नितीश शुक्ला उर्फ सचिन 19 वर्ष पुत्र हरि शंकर शुक्ल बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। वह पुलिस व सेना में भर्ती की तैयारी भी कर रहा था। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार की भोर में करीब पांच बजे घर से दौड़ लगाने के लिए सड़क की तरफ निकला था। करीब आठ बजे गांव के कुछ लोग खेत की तरफ गये थे, तो देखा कि बाग में युवक शव पेड़ पर लटका है। तत्काल परिजनों को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा युवक के शव को पेड़ से उतरवा कर अपने कब्जे में ले लिया। जहां युवक को मृत पड़ा देख परिजन रोने चिल्लाने बिलखने कोहराम मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतक युवक के पिता हरि शंकर शुक्ल और चाचा कृपा शंकर शुक्ल ने युवक की हत्या का आशंका जताई है। युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था, उसके दो भाई शिपू और दीपू तथा चार बहनें है गोली, मोली, काजल और रैया है। जिसमें सबसे बड़ी बहन गोली की शादी हो गई है। युवक की मौत से मां मीना देवी और पिता हरि शंकर शुक्ल समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अपराध 540 Share