पत्नी के टुकड़े-टुकड़े करने वाले पति पर लगा NSA, साल-2022 में अलग-अलग जगहों पर टुकड़ों में मिला था शव
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में 6 महीने पहले हुए जघन्य हत्याकांड में शामिल आरोपी अभियुक्त पर जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सख्त कार्रवाई अमल में लाई है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अभियुक्त पर इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद इलाके में भय का माहौल है। इसके चलते राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए (NSA) 1980 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अभी जेल में है और एनएसए (NSA) की यह कार्रवाई का आदेश भी तामील करा दिया गया है। मामला रामपुर कला थाना इलाके का है। यहां 8 नवंबर 2022 को ग्राम गुलरिया मजरा जहाजपुर में एक अज्ञात महिला का शव कई टुकड़ों में कटा हुआ अलग-अलग स्थानों पर मिला था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की तो इस वारदात में संयुक्त अभियुक्त पंकज पुत्र स्वर्गीय कामता प्रसाद को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने बताया कि अवैध संबंधों के चलते ही आरोपी पति पंकज ने महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया था।
पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में दर्शाया की अभियुक्त के इस कार्य से जनमानस में काफी आक्रोश और भय प्राप्त हो गया था, जिससे स्थानीय लोग व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित हो गई थी। 21 नवंबर साल-2022 को पुलिस ने आरोपी पति पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके साथ ही लोक व्यवस्था प्रभावित होने से मौके पर स्थानीय पुलिस के बल का ही प्रयोग किया गया था। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त जमानत पर बाहर आने के लिए प्रयासरत था और इसी के चलते ही पुलिस की रिपोर्ट पर जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने अभियुक्त पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए के तहत निरुद्ध करने की कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से अन्य खूंखार अपराधियों पर काफी बड़ा असर पड़ेगा और कानून व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ेगा। पुलिस ने आरोपी को जेल में इस आदेश का तामिला करवा दिया है।