रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले पर उमर अब्दुल्ला का बयान,कहा- ये हैरानी की बात नहीं
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस पर हुए आतंकी हमले पर पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि आतंकी हमला हुआ है। इससे पहले भी मैंने कहा है कि जिन इलाकों को हमने पूरी तरह से आतंकवाद से आज़ाद किया था वहां फिर से आतंकवाद देखने को मिल रहा है, यही हाल पूंछ, राजौरी और अब रियासी में है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यहां जो उपराज्यपाल की हुकूमत है वह आंखें बंद करके चलते हैं।
इन इलाकों में हालात खराब हुए, लेकिन इन लोगों को थोड़ी भी फिक्र नहीं हुई,जो लोग यहां सामान्य स्थिति का दावा करते आए हैं उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम हमेशा से कहते आए हैं कि यहां हालात सामान्य नहीं हैं, हमने हमेशा कहा कि धारा 370 के कारण यहां बंदूक नहीं आई, लेकिन भाजपा वाले दावा कर रहे थे कि धारा 370 के कारण यह है। इस बंदूक को खामोश करने के लिए एक बातचीत का माहौल बनाना होगा और इसके लिए दोनों देशों को भूमिका निभानी होगी।