दर्दनाक सड़क हादसा; नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने 6 लोगों को रौंदा, मासूम बच्ची समेत दो की मौत
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलौदी में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठे 6 लोगों को कुचल दिया। इस घटना में 8 वर्षीय बच्ची संतोषी निषाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 55 वर्षीय सरस्वती देशमुख ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त गर्मी की वजह से पीड़ित परिवार के सदस्य रात के खाने के बाद घर के बाहर बैठे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार में आया ट्रैक्टर चालक, जो नशे में धुत था, वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और सीधे लोगों पर चढ़ा दिया। इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर एंबुलेंस और चिकित्सा सहायता मिलती, तो जानें बचाई जा सकती थीं। घटना के बाद गांववालों ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, और गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।