पाकिस्तान: कराची से एबटाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 30 लोगों की हुई मौत 100 से अधिक लोग हुए घायल

पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में हज़ारा एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिससे कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है. कराची से एबटाबाद जा रही ये ट्रेन सिंध के संघार ज़िले के नवाबशाह के सहारा रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई. ये जगह कराची से क़रीब 171 मील दूर है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है जबकि 100 लोग घायल हैं. इससे पहले रेल मंत्री ख्वाज़ा साद रफीक़ ने एक संवाददाता सम्मेलन में 28 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि ट्रेन का ट्रैक सही पाया गया है लेकिन हादसे के कारणों की पूरी जांच की जाएगी जिसके बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी. संघार जिला स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार इस हादसे में कई यात्री घायल हैं. उन्होंने बताया कि मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. उनका कहना है कि घटनास्थल से कुछ शव टुकड़ों में पाए गए थे।

उन्होंने कहा, “शवों को नवाबशाह के पीएमसी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.” बीबीसी संवाददाता रियाज़ सोहेल के अनुसार ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद कई शव निकाले गए हैं, लेकिन अभी भी कई घायल वहां फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. संघार के एसएसपी आबिद बलोच के हवाले से रियाज़ साहेल ने बताया है कि इंजन ट्रेन से अलग हो गया, जिसके बाद उसके पीछे की 10 बोगियां अलग हो गई थीं. पाकिस्तान के रेल मंत्री ख्वाज़ा साद रफीक़ ने हादसे की पुष्टि की है और कहा है कि आरंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेन की रफ़्तार ज़्यादा नहीं थी. लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया, “ट्रेन 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर चल रही थी.” उन्होंने कहा, “हमारा पूरा सिस्टम काम कर रहा है, पहले हम राहत कार्य को अंजाम देंगे उसके बाद मामले की जांच होगी. यह तोड़फोड़ या मशीन में ख़राबी का मामला भी हो सकता है.” उन्होंने कहा कि अधिकारी हादसे की जगह पर पहुंच चुके हैं और पास के शकूर और नवाबशाह में अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन में क़रीब एक हज़ार यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि रेलवे की तरफ से जल्द ही मृतकों की एक लिस्ट जारी की जाएगी. सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने नवाबशाह के पास हुए इस हादसे पर दुख जताया है. उनके प्रवक्ता का कहना है कि उन्होंने नवाबशाह के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर अब्दुल राशिद चन्ना को आदेश दिया है कि घायलों के इलाज की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए. वहीं हादसे की जगह पर मौजूद मोहम्मद उस्मान मल्लाह नाम के एक व्यक्ति ने बीबीसी को बताया कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. उन्होंने बताया, “कई यात्री डिब्बों के नीचे दबे हुए हैं, उनमें से कुछ की हालत गंभीर दिख रही है.” उनके मुताबिक, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उनकी मदद से यात्रियों को बाहर निकाल रहे हैं।

पाकिस्तान में रेल हादसों का इतिहास…

पाकिस्तान की रेल नेटवर्क पुराना होने के कारण वहां हादसे और ट्रेन के पटरी से उतरने की घटनाएं नई नहीं है।

यहां की सरकारें बीते सालों में रेल नेटवर्क के पुनर्निमाण के लिए फंड जुटाने में लगी हैं. चीन के साथ बेल्ट एंड रोड परियोजना के तहत भी यहां कुछ रेलमार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है।

  • जून साल-2021 में सिंध के धारकी इलाक़े में दो ट्रेनें टकरा गई थीं. इस हादसे में 65 लोगों की मौत हुई थी जबकि 150 लोग घायल हुए थे।
  • इस हादसे में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी जिससे एक दूसर यात्री ट्रेन आकर टकरा गई थी।
  • अक्तूबर साल-2019 में तेज़गाम एक्सप्रेस में आग लग गई थी. इस हादसे में कम से कम 75 लोगं की मौत हो गई थी।
  • इससे पहले साल-2005 में घोटकी में दो ट्रेनें टकरा गई थीं. इस हादसे में सौ से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग का मामला; कार सवार तीन लोगों की हत्या को लेकर 6 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो फुटेज से हुई पहचान     |     ट्रेन हादसा होते होते टला, प्लेटफॉर्म के पास मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, रेलवे टीम राहत-बचाव में जुटी     |     पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बावरिया गिरोह के 8 सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 हुए फरार     |     हत्यारा बना रूम पार्टनर; मामूली सी बात पर युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या     |     हरणी झील में बड़ा हादसा; नाव पलटने से दो शिक्षकों और 13 छात्रों समेत 15 की हुई मौत      |     सरप्राइज देने के लिए पहाड़ी पर गर्लफ्रेंड को बुलाया, फिर चाकू से गला काटकर कर दी हत्या     |     बीमार ससुर से परेशान बहू ने उठाया खौफनाक कदम गला दबाकर की हत्या, आरोपी महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |     हत्यारों ने हैवानियत की हदें की पार,मां-बेटी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या,शव के साथ हुई बर्बरता,शव देखकर कांप गए देखने वाले     |     अजब गजब:जीवित रहते हुए की अपनी तेरहवीं,तेरहवीं में शामिल हुआ पूरा गांव, 2 दिन बाद हुई मौत,हर कोई रह गया दंग     |     दबंगों ने व्यापारी पर बरसाईं गोलियां, हमले में पिता की हुई मौत, बेटे की हालत गंभीर      |     अज्ञात वाहन ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो कांवड़ियों की हुई मौत; दो लोग हुए घायल     |     करंट की चपेट में आने से चाची की हुई मौत, हादसे से आहत भतीजी ने भी फांसी लगाकर दी जान     |     युवक का ‘गजनी’ जैसा अंजाम, शरीर पर गुदवाए थे दुश्मनों के नाम; आरोपियों ने बुलाया और कर दी हत्या     |     गर्ल्स पीजी में घुसकर महिला की चाकू से गला रेतकर की गई हत्या     |     कुख्यात माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनेगा पीएम आवास व महिला संरक्षण गृह,पीडीए ने मांगी जमीन     |     शामली से वैष्णो देवी के लिए इकरा हसन ने मांगी सीधी ट्रेन, संसद में दिया गया बयान वायरल     |     आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई टूरिस्ट बस, तीन की मौके पर हुई मौत, 87 लोग घायल      |     पत‍ि को था पत्नी के अवैध संबंधों का शक; सऊदी अरब से भांजे को दे दी हत्‍या की सुपारी, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     प्रेम प्रसंग में किशोरी की अपहरण के बाद हत्या, एक सप्ताह से थी लापता     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9721975000