अंतरराज्यीय लूटेरे गिरोह का पदार्फाश, 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराज्यीय लूटेरे गिरोह का पदार्फाश कर दिया दिया है। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। इन आरोपियों ने चाकू, कट्टे की नोक पर प्रधान पाठक एवं उनकी पत्नी को घर में बंधक बनाकर सोना-चांदी व नगदी रकम की लूट की घटना को अंजमा दिया था।
आपको बता दें कि आरोपी पूर्व में भी ट्रेन हाईजैकिंग, बैंक डकैती व हथियार तस्करी जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं लूट की रकम, सोना-चांदी जप्त कर ली है। घटना की गंभीरता को देखते पुलिस पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने पुलिस सख्त कदम उठाते हुये जल्द मामले के तहत तक जाने की हिदायत दी थी। जिस पर मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
क्राइम हिस्ट्री…
दोनों आरोपियों ने वर्ष-2013 में गैंग्सटर उपेन्द्र सिंह उर्फ कबरा को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए ट्रेनहाईजैक की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही वर्ष-2014 में दुर्ग जिले में यूनियन बैंक आॅफ इंडिया में रॉबरी की हुई घटना में हथियार उपलब्ध कराया गया था। इतना ही नहीं बल्कि आरोपियों द्वारा कोरबा-राजनांदगांव एवं अन्य जिलों में भी लूट, डकैती जैसे कई गंभीर अपराध को अंजाम दिया जा चूका है।